शिमला: दिवाली की रात पांच साल के बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, तलाशी अभियान जारी
शिमला में दिवाली की रात अपने छोटे भाई के साथ घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे को जंगली जानवर उठा ले गया. फिलहाल RRT और QRT टीम बच्चे की तलाशी एवं बचाव अभियान में जुटी हुई हैं.
![शिमला: दिवाली की रात पांच साल के बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, तलाशी अभियान जारी Wild animal took away 5 year-old child on Diwali night in Shimla, search continues शिमला: दिवाली की रात पांच साल के बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, तलाशी अभियान जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/0f75d79f077f7bae877a93a35b8fa35d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिमला: दिवाली की रात यहां पांच साल के बच्चे को एक जंगली जानवर उठाकर ले गया.वन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बच्चा जब अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था उसी दौरान जानवर आया और बच्चे को उठा ले गया. गौरतलब है कि पिछले तीन महीने में शिमला में इस तरह की यह दूसरी घटना है. अगस्त में कनलोग में पांच साल की एक बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया था और उसे मार डाला था.
बच्चे को कौन सा जानवर उठा ले गया इसकी जानकारी नहीं
वहीं शिमला के मंडलीय वन अधिकारी (वन्यजीव) रवि शंकर ने कहा कि बृहस्पतिवार को ‘ओल्ड बस स्टैंड’ इलाके में स्थित घर के पास रात आठ बजे बच्चा अपने अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था,तभी जानवर उसे उठा ले गया.शंकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बच्चे को कौन सा जानवर उठा ले गया यह निश्चित नहीं है. बच्चे के छोटे भाई ने परिवार को बताया कि एक जानवर उसे उठा ले गया.
RRT और QRT टीम तलाशी एवं बचाव अभियान में जुटी
अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में बच्चे के परिजन ने पुलिस को सूचित किया था.जिसके बाद वन विभाग के त्वरित बचाव दल (RRT) को रात 11 बजे कॉल आई. आरआरटी और पुलिस के त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) ने संयुक्त रूप से तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ें
Diwali Celebration: देश के इस हिस्से में एक महीने बाद मनाई जाती है दीवाली, यहां जानें क्या है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)