अयोध्याः कुएं में गिरी महिला, उतरने से डर रही थी पुलिस, इतने में फायरमैन ने कर दिया ये काम
अयोध्या में कुएं में गिरी एक महिला को बचाने के लिए पुलिस अभी फैसला कर ही रही थी कि एक फायरमैन के साहस ने महिला की जान बचा ली.
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला कुएं में गिर गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फायरब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस महिला को बचाने पहुंची. हालांकि, पुलिस महिला को बचाने के लिए कुएं में उतरने से डर रही थी. लेकिन इस दौरान फायरमैन ने महिला को बचाने के लिए साहसिक फैसला लिया. जिसके चलते महिला की जान बच सकी.
दरअसल, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम जबनतक इस बात की उहापोह में थी कि कहीं कुए में जहरीली गैस तो नहीं है, इसी बीच फायर मैन सलाउद्दीन ने कुएं में उतरने का फैसला ही नहीं लिया बल्कि कुएं में उतर महिला को कंधे पर लादकर सकुशल बाहर भी निकला.
कुएं में उतरने से लग रहा था डर ! मामला कोतवाली नगर के अंगूरी बाग का है. जहां किनारे बैठी महिला अचानक कुएं में गिर गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, इस दौरान दोनों टीमों से कोई भी इस आशंका के चलते कुएं में उतरने को तैयार नहीं था कि कहीं कुएं में जहरीली गैस न हो.
फायरमैन ने दिखाई हिम्मत इसी बीच फायरकर्मी सलाउद्दीन ने कुएं में उतरने की हिम्मत दिखाई और महिला को कंधे पर लादकर सकुशल बाहर निकल लाया. जिसके चलते महिला अलका अग्रवाल की जान बच सकी. फायर कर्मी सलाउद्दीन के इस साहस का बखान जहां पुलिस विभाग और पीड़ित परिवार कर रहा है तो वहीं पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा आम अयोध्यावासी भी कर रहे हैं. अयोध्या के एसपी जयपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक महिला कुएं में गिर गई थी. जिसकी फायर सर्विस कर्मचारी ने जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः कानपुरः पुलिस की मार खाए बच्चे ने दस दिन बाद तोड़ा दम, परिजनों ने किया चौकी का घेराव पीलीभीतः शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए संबंध, पुलिस ने भी 5 दिन बाद सुनी पीड़िता की शिकायत