Bhanupratappur News: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) को देखते हुए कांग्रेस से टिकट की दावेदारी के लिए पीसीसी ने  17 अगस्त से 22 अगस्त तक अभियान चलाया है और इस अभियान के तहत सभी विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले कांग्रेसी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पास आवेदन जमा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के अन्य विधानसभा सीटों के साथ-साथ बस्तर संभाग के 12 सीटों में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी चुनाव लड़ने के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, और आवेदन जमा कर रहे हैं.


वहीं इन दावेदारों में भानुप्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता सबसे कम उम्र और  छोटे कद के बल्दु नरेटी ने भी आवेदन जमा किया है, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं. दरअसल भानुप्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए करीब 3 फुट छोटे कद के बल्दु ने भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पास आवेदन जमा किया है. बताया जा रहा है कि आवेदन जमा करने वालों में सबसे कम उम्र के बल्दु नरेटी ने भी चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनने आवेदन किया है. बल्दू पिछले कुछ सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं, भले ही बल्दु कम उम्र और छोटे कद के हैं लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन जमा कर अपना बड़ा इरादा दिखाया है.


बल्दु की भानुप्रतापपुर सीट से चुनाव लड़ने की है इच्छा
दरअसल, बल्दु नरेटी भानुप्रतापपुर विकासखंड के जिला नक्शा गांव के रहने वाले हैं और पिछले कुछ सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेसियों को टिकट के दावेदारी के लिए  बायोडाटा मांगे ऐसे में बल्दु ने भी भानुप्रतापपुर विधानसभा से चुनाव में अपने दावेदारी पेश करते हुए आवेदन जमा करने के अंतिम दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर को आवेदन सौंपा. बल्दु नरेटी ने कहा कि वह भी भानुप्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके परिवार में सभी कांग्रेस समर्पित है. यही वजह है कि वह भी कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय से पार्टी में सक्रिय हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर और टिकट के दावेदारी के लिए आवेदन मांगे जाने से बल्दु ने भी खुशी जाहिर करते हुए अपना आवेदन जमा किया है. इधर बल्दु नरेटी पूरे बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में सबसे कम उम्र और छोटे कद के पहले टिकट के दावेदार है.


इस साल टिकट के दावेदारों की है लंबी लिस्ट
भानुप्रतापपुर विधानसभा से अब तक 25 दावेदारों ने आवेदन जमा किया है. इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा से 31 और दंतेवाड़ा से 19 दावेदारों ने आवेदन जमा किया है. इसके अलावा संभाग के अन्य सीटों से भी इस साल बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने टिकट के दावेदारी के लिए अपना-अपना आवेदन जमा किया है. और इनमें सबसे ज्यादा नए चेहरे शामिल हैं. लेकिन इन सभी दावेदारों में छोटे कद के बल्दु नरेटी की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.


ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3 Moon Landing: दुर्ग के बैकुंठ धाम मंदिर में चंद्रयान 3 को लेकर पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ