जम्मू: जम्मू कश्मीर में बढ़ते नार्को-टेररिज्म पर लगाम लगाने के लिए अब प्रदेश में ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल हेडक्वार्टर बनेगा. इस दफ्तर के लिए प्रदेश सरकार ने ब्यूरो को भूमि आवंटित कर दी है.
शनिवार को प्रदेश के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में हुई एडमिनिस्ट्रेटिव कॉउन्सिल की बैठक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जम्मू में 13.5 कनाल से अधिक भूमि आवंटित और हस्तांतरित की गई. इस भूमि पर जम्मू कश्मीर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रदेश का स्वंतत्र दफ्तर और रिहायशी कॉम्प्लेक्स बनाएगा.
बैठक में यह ज़मीन ब्यूरो को 40 साल की लीज पर आवंटित करने का फैसला लिया गया. काउंसिल ने यह फैसला जम्मू विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की सिफारिशों और विधि विभाग, न्याय और संसदीय मामलों और राजस्व विभाग की सहमति के आधार पर लिया है. यह निर्णय प्रदेश में एक स्वंतत्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल हेडक्वार्टर स्थापित करने और प्रदेश में नार्को टेररिज़्म संबंधी गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण में सहायता करेगा.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान संकट पर पहली बार आया वसुंधरा राजे का बयान, कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे
ईरान में 2.5 करोड़ लोग हैं कोरोना वायरस से संक्रमित, राष्ट्रपति रूहानी ने कही ये बड़ी बातें