108MP Camera Smartphones: देश में लोगों को बढ़िया कैमरा वाले स्मार्टफोन्स काफी पसंद आते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां 108 मेगापिक्स का कैमरा अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देती हैं जिनकी कीमत ज्यादा होती है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा तो मिलेगा ही बल्कि इनकी कीमत भी काफी कम हो गई है. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकॉर्ट पर फ्रीडम सेल में कुछ स्मार्टफोन्स को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.


Redmi 13 5G


शाओमी का रेडमी 13 5जी स्मार्टफोन एक बेहतरीन फोन माना जाता है. इस फोन में 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है. वहीं ये फोन 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. अमेजन पर इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. वहीं फ्लिपकॉर्ट पर यह फोन करीब 13,300 रुपये में मिल रहा है.


Realme C53


रियलमी का C53 स्मार्टफोन भी बाजार में खूब पसंद किया जाता है. इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. इस स्मार्टफोन को अमेजन और फ्लिपकॉर्ट पर महज 9999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है. ये स्मार्टफोन 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. वहीं इसमें 5000 mAh की बैटरी भी दी गई है जो 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस फोन को SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 750 रुपये की एक्सट्रा छूट भी मिल सकती है.


OnePlus Nord CE 3 Lite 5G


वनप्लस का स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में मौजूद है. वनप्लस के इस स्मार्टफोन में भी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. इस स्मार्टफोन को अमेजन से 16,823 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. ये फोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.


Infinix Note 40 5G


इनफिनिक्स ने हालही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नोट 40 5जी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. इस स्मार्टफोन को आप डिस्काउंट के बाद फ्लिपकॉर्ट से महज 17,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन में Mediatek Dimensity 7020 का प्रोसेसर दिया हुआ है.


इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 20 वाट के मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से इस फोन को खरीदने पर आपको 750 रुपये की एक्सट्रा छूट मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Smartphones Under 10K: Realme से लेकर Motorola तक, ये हैं 10 हजार की रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स