12 साल के बच्चे ने गेम अपग्रेड के चक्कर में उड़ाए 3 लाख रुपये, हथियार खरीदने के लिए मां के खाते से किया ट्रांजेक्शन
छत्तीसगढ़ के कांकेर में 12 साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम को अपग्रेड करने के लिए अपनी मां के अकाउंट से 278 बार ट्रांजेक्शन किया, जिसमें 3 लाख 22 हजार रुपये कट गए.
![12 साल के बच्चे ने गेम अपग्रेड के चक्कर में उड़ाए 3 लाख रुपये, हथियार खरीदने के लिए मां के खाते से किया ट्रांजेक्शन 12 year old child blew 3 lakh 22 thousand rupees from mother's account due to free fire online game 12 साल के बच्चे ने गेम अपग्रेड के चक्कर में उड़ाए 3 लाख रुपये, हथियार खरीदने के लिए मां के खाते से किया ट्रांजेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/ea9091d4dab99068fe8119cef568459a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आपका बच्चा भी घर पर ऑनलाइन गेम खेलता है तो आपको बेहद सतर्क रहने का जरूरत है. पिछले दिनों से ऑनलाइन गेमिंग के चलते बैंक अकाउंट से पैसे साफ होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक और मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर से सामने आया है. जहां एक महिला के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में करीब सवा तीन लाख रुपये कट गए. ये रुपये महिला के 12 साल के बेटे ने गेम में अपडेट्स के साथ खरीदे गए हथियारों को लेने में खर्च कर दिए.
पैसे कटने का नहीं आया मैसेज
दरअसल कांकेर में एक महिला जब पैसे निकालने एटीएम पहुंची तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट में सिर्फ नौ रुपये बाकी रह गए हैं, जिसके बाद महिला के होश उड़ गए. बाद में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. हालांकि महिला ने ये भी बताया कि अकाउंट से पैसे कटने का न तो उसके पास कोई मैसेज आया और न ही OTP. जिसके बाद पुलिस समेत बैंककर्मी भी हैरान रह गए कि बिना किसी ओटीपी के रुपये कैसे विड्रॉल हो गए.
278 ट्रांजेक्शन में निकले 3 लाख 22 हजार रुपेय
इसके बाद जांच में पता चला कि आठ मार्च से दस जून के बीच महिला के खाते से 278 बार ट्रांजेक्शन कर तीन लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए गए. जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि गेम खेलने और गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चलते ये पैसे अकाउंट से कटे हैं.
गेम की लगी लत
महिला के 12 साल के बेटे से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम फ्री-फायर की लत लग गई थी. गेम में पूरी से दीवाना होने के बाद गेम के हथियार खरीदने का मन हुआ और मां के मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करके ट्राजेंक्शन करने लगा.
ये भी पढ़ें
Online Gaming: कोरोना काल में बढ़ा ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज, इतने फीसदी हुआ इजाफा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)