सिर्फ ₹8,799 में 16GB रैम स्मार्टफोन आज से यहां बिकना हुआ शुरू, देश का पहला ऐसा हैंडसेट
इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. कंपनी इस हैंडसेट पर 100 दिनों एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा ऑफर कर रही है.
![सिर्फ ₹8,799 में 16GB रैम स्मार्टफोन आज से यहां बिकना हुआ शुरू, देश का पहला ऐसा हैंडसेट 16GB RAM smartphone Itel S23 sale starts on amazon from 14 june, check specifications price सिर्फ ₹8,799 में 16GB रैम स्मार्टफोन आज से यहां बिकना हुआ शुरू, देश का पहला ऐसा हैंडसेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/2743ecef5ee3293cbc08b7111948c1c91686730926805783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सामान्यतौर पर ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होती है. लेकिन अब यह बीते समय की बात हो गई. आज आप बेहद कम बजट में भी 16 जीबी रैम का स्मार्टफोन Itel S23 खरीद सकते हैं. जी हां, अमेजन पर 14 जून से आईटेल एस23 (Itel S23) स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन में आपको 16 जीबी रैम का एक्सपीरियंस होगा और सबसे खास बात है कि इसकी (16GB RAM smartphone Itel S23) कीमत सिर्फ 8,799 रुपये है. यह एक 4G स्मार्टफोन है.
स्मार्टफोन के फीचर्स
- Itel S23 स्मार्टफोन में 8GB RAM + 128GB ROM है. मेमोरी फ्यूजन के साथ 16 जीबी तक रैम
- इसमें 50MP एआई डुअल रीयर कैमरा है औऱ सेल्फी के लिए 8MP कैमरा फ्लैश के साथ है.
- स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है
- सी टाइप चार्जर के साथ 5000mAh क्षमता की बैटरी है.
- इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. कंपनी इस हैंडसेट पर 100 दिनों एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा ऑफर कर रही है.
साथ में हैं और भी ऑफर
अगर आप चाहें तो इस फोन (Itel S23) की खरीदारी के साथ एक साल की वारंटी को एक्सटेंड भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको 349 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे. आप इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई ट्रांजैक्शन की सुविधा के साथ भी खरीद सकते हैं. आप चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
भारत में iPhone मैनुफैक्चरिंग को बढ़ाकर 18 फीसदी कर सकती है एप्पल, जानें मौजूदा मार्केट शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)