नई दिल्ली: हाल ही में स्मार्टफोन मार्केट में कई अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, लेकिन यहां पर हम आपके लिए तीन ऐसे खास फोन्स के बारे में बता रहे हैं जो नए हैं और आपके बजट में भी फिट रहेंगे. साथ में कैमरा सेटअप और परफॉरमेंस के मामले में भी ये बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Samsung Galaxy M21
Samsung ने अभी हाल भी में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M21 को लॉन्च किया है. को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. बात कीमत की करें तो इस बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी है. जबकि इसके दूसरे वेरिएंट जोकि 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है कि कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. फोन में 6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर दिया है. जबकि पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि 8 मेगापिक्लस का दूसरा सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.
Realme 6 Pro
इस फ़ोन की कीमत 16,999 रुपये से लेकर 18,999 रुपये तक जाती है. फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, और यह डिस्प्ले भी काफी अच्छा माना जा रहा है. फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए 2.3GHz स्पीड वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की सुविधा मिलती है. इस फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30W VOOC 4.0 चार्ज के सपोर्ट के आती है.
Redmi Note 9 Pro
Redmi Note 9 Pro में दो वेरिएंट मिलते हैं जिनमें 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट शामिल हैं. इस फोन की कीमत 12999 रुपये और 15,999 रुपये रखी है. नए Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में 48MP Quad कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है. इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18W फास्ट चार्जिंग के सपॉर्ट के साथ है.
यह भी पढ़ें