साइबर अपराधियों के हाथ लगे 2600 करोड़ रिकॉर्ड, इन ऐप्स का डेटा हुआ लीक, कहीं आप तो नहीं करते यूज?
Data Leak: रिसर्चर्स ने बताया कि चुराए गए अधिकतर डेटा में से ज्यादा डेटा अपराधियों ने गलत तरीके से बिना यूजर को पता चले अपने कब्जे में लिया है. यानि डेटा ब्रीच के अलग-अलग तरीकों को अपनाया गया है.
Mother of All Breaches: इंटरनेट हमारे लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही खतरनाक भी है. एक क्लिक में हमारी सारी इन्फॉर्मेशन गलत व्यक्ति तक पहुंच सकती है. साइबर अपराधी दिन रात डेटा के पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं. इस बीच रिसर्च ने एक बड़े डेटा लीक का खुलासा किया है. साइबरन्यूज़ के साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स ने बताया कि करीब 26 बिलियन डेटा रिकॉर्ड ऑनलाइन लीक हुआ है और अपराधियों ने सोशल मीडिया के पॉपुलर ऐप्स से डेटा को हैक किया है.
रिसर्चर्स ने इस डेटा लीक को 'मदर ऑफ आल ब्रीचस' नाम दिया है और बताया कि ये अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुराए गए डेटा का साइज 12 टेराबाइट है. रिसर्चर्स ने बताया कि लीक हुए डेटा में से अधिकतर डेटा अपराधियों ने गलत तरीके से बिना यूजर को पता चले अपने कब्जे में लिया है और इसके लिए अलग-अलग डेटा ब्रीच के तरीकों को अपनाया गया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इस लीक में कुछ ऐसा डेटा भी है जो पहले पब्लिश नहीं हुआ है और एकदम फ्रेश है. रिसर्चर्स ने इसे चिंताजनक बताया है.
लॉगिन डिटेल्स के अलावा बहुत कुछ हुआ है लीक
लीक डेटा में लॉगिन डिटेल्स के अलावा लोगों का इम्पोर्टेन्ट डेटा भी है. रिसर्चर्स ने कहा कि इस डेटा लीक में 3800 फोल्डर हैं जिनमें 2,600 करोड़ रिकॉर्ड और हर फोल्डर में अलग-अलग जानकरी कैद है. रिसर्चर्स ने बताया कि ये डेटासेट बेहद खतरनाक है क्योंकि एकत्र किए गए डेटा का उपयोग अपराधी पहचान की चोरी, फ़िशिंग, साइबर हमलों और व्यक्तिगत और संवेदनशील खातों तक अनधिकृत पहुंच बनाने के लिए कर सकते हैं.
इन ऐप्स का डेटा लीक
इस रिपोर्ट में उन ऐप्स के बारे में भी बताया गया है जिनका डेटा लीक हुआ है. इसमें-
Tencent QQ- 1.4 बिलियन रिकॉर्ड
Weibo 504 मिलियन रिकॉर्ड
MySpace 360 मिलियन रिकॉर्ड
Twitter 281 मिलियन रिकॉर्ड
Deezer 258 मिलियन रिकॉर्ड
Linkedin 251 मिलियन रिकॉर्ड
AdultFriendFinder 220 मिलियन रिकॉर्ड
Adobe 153 मिलियन रिकॉर्ड
Canva 143 मिलियन रिकॉर्ड
VK 101 million मिलियन रिकॉर्ड
Daily Motion 86 मिलियन रिकॉर्ड
Dropbox 69 मिलियन रिकॉर्ड
Telegram 41 million मिलियन रिकॉर्ड, इनके अलावा भी कई ऐप्स इसमें शामिल हैं.
आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं, ऐसे चेक करें
आपकी डिटेल्स लीक हुई है या नहीं, इसके लिए आप पर्सनल डेटा लीक चेक और ‘Have I been pwned?' का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जैसे ही आप अपनी डिटेल्स डालेंगे आपको सारी जानकारी दिख जाएगी.
डेटा लीक पर लिंक्डइन ने कही ये बात
इस डेटा लीक पर लिंक्डइन ने कहा कि कंपनी इस डेटा ब्रीच के मामले को डिटेल में चेक कर रही है और फिलहाल ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें