2 सालों में 260 करोड़ लोगों का पर्सनल डेटा हुआ लीक, एप्पल की स्टडी में सामने आई ये बात
Data Breach: अगर आप एक iPhone यूजर हैं और अपना डेटा लीक होने से बचाना चाहते हैं नीचे बताई गई सेटिंग्स को आज ही ऑन कर लें. इस डिजिटल युग में ये बेहद जरुरी है.
![2 सालों में 260 करोड़ लोगों का पर्सनल डेटा हुआ लीक, एप्पल की स्टडी में सामने आई ये बात 260 crore people personal records compromised by data breaches in past two years report 2 सालों में 260 करोड़ लोगों का पर्सनल डेटा हुआ लीक, एप्पल की स्टडी में सामने आई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/479936df99357955926c0f52ba4320ab1702001389724601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone निर्माता कंपनी एप्पल ने आज एक हैरान करने वाली रिपोर्ट पब्लिश की है. कंपनी ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. स्टुअर्ट मैडनिक द्वारा किए गए एक स्वतंत्र अध्ययन को प्रकाशित किया जिसमें ये बताया गया है कि डेटा ब्रीच एक महामारी बन गया है जो दुनिया भर के यूजर्स को एफेक्ट कर रहा है. कहने का मतलब इससे कोई भी नहीं बचा है और सभी का डेटा हैकर्स चुरा रहे हैं. स्टडी में ये बात सामने आई कि 2013 और 2022 के बीच डेटा उल्लंघनों की कुल संख्या 3 गुना से अधिक हो गई और अकेले पिछले दो वर्षों में 2.6 बिलियन व्यक्तिगत रिकॉर्ड एक्सपोज हुए हैं.
क्लाउड स्टोरज में मजबूत सिक्योरिटी की जरूरत- रिपोर्ट
रिपोर्ट में ये कहा गया है कि क्लाउड में डेटा उल्लंघनों के खिलाफ मजबूत सुरक्षा जैसे एंड-टू-एंड एक्रिप्शन, पिछले साल की रिपोर्ट और आईक्लाउड के लिए एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन के लॉन्च के बाद से और अधिक आवश्यक हो गया है. एप्पल अपने यूजर्स के डेटा को एंड-टू-एंड एक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रखता है. कंपनी ने पिछले साल एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन नाम से एक फीचर आईक्लाउड के लिए जारी किया था जो और ज्यादा प्रोटेक्शन यूजर्स के डेटा को देता है.
iPhone यूजर्स ऑन कर लें ये सेटिंग
iCloud के लिए एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन एप्पल की उच्चतम स्तर की क्लाउड डेटा सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है. इसमें यूजर्स के पास डेटा उल्लंघन के मामले में भी महत्वपूर्ण iCloud डेटा को और अधिक सुरक्षित रखने का विकल्प होता है. बता दें, iCloud पहले से ही डिफ़ॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करके 14 संवेदनशील डेटा श्रेणियों की सुरक्षा करता है, जिसमें iCloud किचेन और हेल्थ डेटा में पासवर्ड शामिल हैं. ऐसे यूजर्स जो iCloud के लिए एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन को ऑन रखते हैं उनके लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करके संरक्षित डेटा श्रेणियों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो जाती है, जिसमें iCloud बैकअप, नोट्स और फ़ोटो शामिल है. यानि सिक्योरिटी और बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें:
5400 mAh की बैटरी और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 5 Pro, कीमत इतनी है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)