फेसबुक पर 27.5 करोड़ फर्जी या डुप्लीकेट खाते होने का अनुमान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
एबीपी न्यूज़\एजेंसी
Updated at:
13 Feb 2020 03:19 PM (IST)
रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि नकली या फर्जी खातों की संख्या का अनुमान नमूने की आंतरिक समीक्षा पर आधारित है. यह अनुमान वास्तविक संख्या से अलग हो सकता है.
फाइल फोटो
NEXT
PREV
हैदराबाद: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 27.5 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे खाते हो सकते हैं. फेसबुक ने 31 दिसंबर 2019 तक के लिए अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है.
रिपोर्ट में कहा गया, "31 दिसंबर 2019 तक हमारे मंथ्ली एक्टिव यूजर्स (एमएयू) की संख्या 2.50 अरब थी. 31 दिसंबर 2018 की तुलना में यह आठ प्रतिशत अधिक है. भारत, इंडोनेशिया और फिलिपीन के उपयोगकर्ताओं का 2019 में वृद्धि में अहम योगदान रहा."
फेसबुक ने रिपोर्ट में कहा, "2019 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली या दोहरे (डुप्लीकेट) खातों का अनुपात हमारे मंथ्ली एक्टिव यूजर्स एमएयू) का लगभग 11 प्रतिशत है. हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली खातों की संख्या अधिक है."
फेसबुक के मुताबिक, डुप्लीकेट (नकली) खाते वे खाते हैं जो कोई उपयोगकर्ता अपने मुख्य खाते के अतिरिक्त रखता है.
बता दें कि फेक न्यूज को लेकर कुछ महीनों से सरकार और व्हॉट्सएप के बीच बातचीत चल रही है लेकिन अब खबर आ रही है कि भारत में जल्द व्हॉट्सएप को बंद किया जा सकता है. भारत में कारोबार कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित कुछ नियम अगर लागू हो जाते हैं तो इससे व्हॉट्सएप के वर्तमान रूप के अस्तित्व पर भारत में खतरा आ जाएगा. कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत में व्हॉट्सएप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और यह कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं.
2 बिलियन के पार पहुंची दुनिया भर में WhatsApp यूजर्स की संख्या
Amazon की सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आज है आखिरी दिन
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
हैदराबाद: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 27.5 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे खाते हो सकते हैं. फेसबुक ने 31 दिसंबर 2019 तक के लिए अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है.
रिपोर्ट में कहा गया, "31 दिसंबर 2019 तक हमारे मंथ्ली एक्टिव यूजर्स (एमएयू) की संख्या 2.50 अरब थी. 31 दिसंबर 2018 की तुलना में यह आठ प्रतिशत अधिक है. भारत, इंडोनेशिया और फिलिपीन के उपयोगकर्ताओं का 2019 में वृद्धि में अहम योगदान रहा."
फेसबुक ने रिपोर्ट में कहा, "2019 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली या दोहरे (डुप्लीकेट) खातों का अनुपात हमारे मंथ्ली एक्टिव यूजर्स एमएयू) का लगभग 11 प्रतिशत है. हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली खातों की संख्या अधिक है."
फेसबुक के मुताबिक, डुप्लीकेट (नकली) खाते वे खाते हैं जो कोई उपयोगकर्ता अपने मुख्य खाते के अतिरिक्त रखता है.
बता दें कि फेक न्यूज को लेकर कुछ महीनों से सरकार और व्हॉट्सएप के बीच बातचीत चल रही है लेकिन अब खबर आ रही है कि भारत में जल्द व्हॉट्सएप को बंद किया जा सकता है. भारत में कारोबार कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित कुछ नियम अगर लागू हो जाते हैं तो इससे व्हॉट्सएप के वर्तमान रूप के अस्तित्व पर भारत में खतरा आ जाएगा. कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत में व्हॉट्सएप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और यह कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं.
2 बिलियन के पार पहुंची दुनिया भर में WhatsApp यूजर्स की संख्या
Amazon की सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आज है आखिरी दिन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -