Free Fire Max Guns: भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक फ्री फायर मैक्स है. इस गेम की लोकप्रियता ने पिछले कुछ सालों में आसमान छू लिया है. भारत में पबजी के बैन होने के बाद लोगों ने फ्री फायर मैक्स की ओर रुख किया और यह एक ऐसा बैटल रॉयल गेम है, जो सस्ते स्मार्टफोन्स में भी काफी अच्छे ग्राफिक्स और विजुअल्स के साथ चल जाता है. इस कारण भारत के ज्यादातर गेमर्स फ्री फायर मैक्स खेलने लगे.


मिड रेंज फाइट के लिए सबसे अच्छी गन्स


इस गेम में समय-समय पर नए अपडेट आते रहते हैं और हर नए अपडेट के साथ इस गेम के गेमिंग आइटम्स की क्वालिटी और उन्हें इस्तेमाल करने के तौर-तरीके में भी बदलाव होता है. गेमिंग डेवलपर गरेना ने अपने गेम फ्री फायर मैक्स में कुछ हफ्ते पहले लेटेस्ट अपडेट जारी किया था, जिसका नाम OB45 Update है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस नए अपडेट के बाद फ्री फायर मैक्स में मिडरेंज फाइट वाले सबसे अच्छे गन्स कौन से हो सकते हैं.


1. XM8


हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर XM8 है. यह मिड रेंज के लिए एक बेहतरीन गन है, जिसका इस्तेमाल बहुत सारे गेमर्स करते हैं. इस गन की खास बात है कि इसमें पहले से ही 2x स्कोप लगा होता है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने दुश्मनों पर निशाना लगा सकते हैं, और उन्हें मार सकते हैं. इस गन की स्थिरता अच्छी है और मूवमेंट स्पीड भी काफी शानदार है. हालांकि, इसका डैमेज रेट ज्यादा अच्छा नहीं है, लेकिन मिड रेंज फाइट के लिए यह एक शानदार गन साबित हो सकती है.


2. M79


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर M79 का नाम आता है. यह एक ग्रेनेड लॉन्चर है, लेकिन मिडरेंज फाइट के लिए गेमर्स इस गन का काफी अच्छी तरीके से इस्तेमाल करते हैं. इस गन की एक्यूरेसी और डैमेज रेट काफी अच्छी है, लेकिन इसकी रीलोडिंग स्पीड थोड़ी स्लो है, लेकिन आप इससे एक बार में अपने कई दुश्मनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.


3. MP40


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर MP40 का नाम है, और इस गन को भी गेमर्स मिड रेंज फाइट के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसकी फायर रेट काफी अच्छी है. इस गन की एक्यूरेसी रेट भी काफी शानदार है. इस कारण इस गन का इस्तेमाल क्लोज रेंज की फाइट और मिड रेंज की फाइट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.


ध्यान दें: इस आर्टिकल में बताई गई सबसे अच्छी गन्स की लिस्ट को लेखक ने अपने निजी गेमिंग अनुभव के आधार पर लिखा है. लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि कुछ गेमर्स के लिए कोई अन्य गन ज्यादा अच्छी साबित होती हो.


यह भी पढ़ें:


Freedom Festival Sale: इस दिन से बंपर सेल की शुरुआत, इन सभी प्रॉडक्ट्स पर मिलेगा भरपूर डिस्काउंट