Instagram Chat को मजेदार बनाने वाले 3 फीचर्स, अपनाएं ये खास टिप्स
अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो क्या आप कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जानते हैं, जिनसे आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस और भी मजेदार बन जाएगा. आइये जानते हैं ऐसे 3 फीचर्स के बारे में.
आजकल ज्यादातर लोगों की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही होती है. सबुह उठते ही सबसे पहले व्हाट्सऐस, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर लोगों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए नए नए फीचर्स एड किए जा रहे हैं. फेसबुक और व्हाट्सऐप की तरह फेसम फोटो शेयरिंग ऐप Instagram भी अपने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आता है. जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. क्या आप जानते हैं कि Instagram में कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो आपके चैटिंग एक्सपीरिएंस को काफी दिलचस्प बना देंगे. आज हम आपको Instagram के ऐसे 3 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. जिनके इस्तेमाल से आपका एक्सपीरियंस बिल्कुल नया होगा.
1- दो Instagram अकाउंट को करें स्विच- अगर आपके दो Instagram अकाउंट हैं और आप एक वक्त पर ही दोनों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से प्रोफाइल फोटो पर डबल टैप कर अपने दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकते हैं. आपको शायद जानकारी नहीं होगी कि प्रोफाइल आपके इंस्टाफीड में सबसे नीचे राइड साइड दिया गया है. ऐसे में दो से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट को आपस में स्विच करने के लिए आपको थोड़ी देर तक प्रोफाइल पर क्लिक करके रखना पड़ेगा. इसके बाद आपका दूसरा अकाउंट्स भी शो होने लगेगा. आप अपने हिसाब से किसी भी अकाउंट पर स्विच कर सकते हैं.
2- फोटो और वीडियो अपने आप गायब हो जाएंगे- अगर आप चाहते हैं कि Instagram पर आपके फोटो और वीडियो अपने आप गायब हो जाएं तो इसके लिए आपको Disappearing फीचर का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इस फीचर को ऑन करने के बाद आपके भेजे गए फोटो और वीडियो अपने आप डिलीट हो जाएंगे. आप जिसे Disappearing फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं उसके मैसेज इनबॉक्स सेक्शन में जाकर जिसे आप फोटो या वीडियो भेज रहे हैं वहां View once, Allow once और Keep in chat में किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. अब चैट से हटने के बाद आपके मैसेज और फोटो अपने आप डिलीट हो जाएंगे.
3- रिएक्शन इमोजी का इस्तेमाल- किसी भी सोशल साइट पर चैट को मजेदार बना देती हैं इमोजी. आप चैट के दौरान बिना कुछ लिखे रिएक्शन इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी चैट काफी मजेदार बन सकती है. आप चैट के दौरान अपने रिएक्शन और फीलिंग्स इमोजी शेयर कर बयां कर सकते हैं. Instagram में भी चैटिंग के दौरान आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप किसी पोस्ट पर इमोजी की मदद से भी रिएक्शन दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको किसी भी पोस्ट पर थोड़ी देर तक प्रेस करके होल्ड करना होगा. आपको इमोजी का विकल्प मिल जाएगा.