Recharge Plans: अगर आप किसी रिचार्ज प्लान के साथ बिल्कुल मुफ्त में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम आ सकता है. हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन तीन रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसके साथ महीने-2 महीने नहीं बल्कि पूरे एक साल के लिए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है. आइए हम आपको इन प्लान्स के बारे में बताते हैं. ये सभी रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स हैं.
598 रुपये का प्लान
इस लिस्ट में पहला प्रीपेड प्लान 598 रुपये का है. इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ 28 दिनों की वैधता मिलती है, लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 2GB Data, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलती है.
3178 रुपये वाला प्लान
इस लिस्ट में दूसरा प्रीपेड प्लान 3,178 रुपये का है. इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ 365 दिनों की वैधता मिलती है, और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी पूरे एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 2GB Data, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलती है.
4498 रुपये का प्लान
यह जियो का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है. इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ 365 दिनों की वैधता मिलती है, और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी पूरे एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलता है. इतना ही नहीं जियो के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ-साथ Amazon Prime, SonyLiv, और Zee5 समेत कुल 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 2GB Data, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलती है.