Gmail का इस्तेमाल करते हुए हो जाएं सावधान! ब्लॉक हो सकता है अकाउंट
Gmail Rules: गूगल (Google) की मेल सर्विस जीमेल (Gmail) में तीन ऐसे नियम हैं, जिनका पालन न करने पर यूजर्स का अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.
Gmail Guidelines: कम्यूनिकेशन के लिए हम सभी ईमेल सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल (Google) की ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सर्विस है. अगर आप जॉब करते हैं या स्टूडेंट हैं, तो भी जीमेल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें. हर ऐप की तरह इसे भी इस्तेमाल करने के कुछ नियम हैं, जिनका पालन न करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि जीमेल में तीन ऐसे नियम हैं, जिनका पालन न करने पर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इसलिए जब भी इसका इस्तेमाल करें इन नियमों का ध्यान जरूर रखें.
एक दिन में इतने ही भेज सकते हैं मेल
हम में से बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि जीमेल पर मेल भेजने की एक डेली लिमिट है. अधिकांश लोगों को तो यही लगता है कि जीमेल के जरिए अनगिनत मेल कर सकते हैं, तो ये धारणा गलत है. गूगल ने ई-मेल करने की एक लिमिट सेट कर दी है. इस लिमिट को क्रॉस करने पर आपका जीमेल अकाउंट बैन हो सकता है. आप एक दिन में 500 से ज्यादा ई-मेल नहीं भेज सकते हैं. इसके अलावा अगर गूगल को लगा कि आप स्पैम मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे हैं, तो भी अपका अकाउंट बैन हो सकता है. हालांकि, ऐसी परिस्थिति में आपको एक से 24 घंटे तक के लिए बैन किया जाएगा.
मेल करने से पहले ई-मेल आइडी चैक कर लें
बार-बार इनऐक्टिव ईमेल आइडी पर मेल भेजने पर गूगल आपके अकाउंट को बंद कर सकता है. ऐसा करने पर गूगल का एल्गोरिदम आपको एक स्पैमर समझेगा आपको टेम्पोररी बैन कर देगा.
गैर-कानूनी कॉन्टेंट से बनाए दूरी
अगर आप किसी को कोई ऐसा लिंक, वीडियो, फोटो या फिर डॉक्यूमेंट भेजते हैं, जो गैरकानूनी है या गूगल की पॉलिसी के विरुद्ध है, तो भी आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. अगर आप ऐसा करते हैं, तो गूगल आपको एक एरर मेसेज भेजेगा. गूगल का दावा है कि कंपनी द्वारा किसी भी यूजर के ई-मेल को एक्सेस नहीं किया जाता है, लेकिन कंपनी द्वारा डेवलप AI डिटेक्शन फीचर ई-मेल के जरिए भेजे जाने वाले संदिग्ध कॉन्टेंट को पहचान सकता है.
यह भी पढ़ें-
Right To Repair: कहीं से भी रिपेयर करा सकेंगे गैजेट्स, नहीं खत्म होगी वारंटी, सरकार लाएगी नियम
Nothing Phone (1): हाल ही में लॉन्च हुए फोन में आई दिक्कत, यूजर ने किया ट्वीट