AC 4 Cooling Tips: इस भीषण गर्मी में हमारे पास बड़ा सहारा एयर कंडीशनर है. अगर एसी ठीक से काम न करे तो हमारी रातों की नींद तक खराब हो जाती है. दिन में भी अगर एसी काम न करे तो हमें बैचेनी होने लगती है. अक्सर लोगों की ये समस्या होती है कि उनके घर का एसी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, जिससे कूलिंग कम होती है.


कुछ लोग एसी रिपेयर करने वाले को बुलाकर बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि हम समस्या का खुद भी निकाल सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आपका एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो इसके पीछे क्या कारण हैं. 


एसी का फिल्टर करें क्लीन


एसी की कूलिंग ना होने के पीछे एक बड़ा कारण एसी की सफाई ठीक तरह से न होना भी हो सकता है. अगर आप अपने एसी के फिल्टर को लंबे समय तक साफ नहीं करते हैं तो इससे एसी की कूलिंग कम हो जाती है क्योंकि फिल्टर में लगातार गंदगी जमा होती रहती है. गंदगी जमा होने की वजह से एयर फ्लो बेहद कम हो जाता है इससे कमरा जल्दी ठंडा नहीं करता है. इसलिए आप तुरंत इसकी सफाई कर लें और फिर आपको फर्क दिखने लगेगा. 


एसी के मोटर को चेक करें


अलग-अलग वजहों से कई बार एसी की मोटर में भी इंपैक्ट पड़ता है और इसकी वजह से भी कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता. यदि एसी का फिल्टर और बाकी चीजें ठीक काम कर रही हैं तो आप एक बार एसी के मोटर को प्रोफेशनल से जरूर चेक करवा लें. इसके अलावा आप एसी के थर्मोस्टेट और कंप्रेसर को भी जरूर चेक करें. कई बार इनमें खराबी होने के चलते भी कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता. ध्यान दें, जब आप एसी को ऑन करें तो विंडो, दरवाजे आदि बंद कर दें ताकि बेहतर कूलिंग हो पाए. 


कूलिंग मोड में हो सकती है गलती


कूलिंग मोड भी आपके एसी की कूलिंग के लिए काफी जिम्मेदार होता है. आपको इस चीज पर ध्यान देना है कि अगर आपके कमरे के हिसाब से एसी का मोड ठीक नहीं है तो ये आपके कमरे को ठंडा किसी भी तरह से नहीं कर पाएगा. इसलिए जरूरी है कि आप एक बार कूलिंग मोड भी जरूर चेक कर लें. 


कंडेनसर कॉइल करें चेक


स्प्लिट एसी का एक हिस्सा तो घर के अंदर लगा रहता है लेकिन कंडेनसर कॉइल वाला हिस्सा घर के बाहर होता है जिससे कमरे की गर्म हवा बाहर निकलती है. इसमें भी धूल मिट्टी या कई बार पक्षी अपना घोंसला लगा देते हैं. इसकी वजह से कंडेनसर कॉइल कमरे की गर्म हवा को सही से बाहर नहीं फेंकती और कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता. आप कंडेनसर कॉइल को साफ करने के लिए ब्रश या वॉटर स्प्रे की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:-


X (Twitter) पर अब पोस्ट कर पाएंगे Adult Content, लॉन्च हुई नई पॉलिसी