बाजार में कई ऐसी स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं जो कि सस्ते दाम में ही बेहतरीन फीचर्स देती हैं. कोरोना महामारी के बाद लोग अपनी सेहत के प्रति पहले से ज्यादा गंभीर हो गए हैं. बड़ी संख्या में लोग फिटनेस बैंड या स्मार्टवॉच खरीद रहे हैं ताकि अपनी सेहत की निगरानी कर सकें. हम आपको 5 ऐसे फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो कम कीमत में आपको बहुत अधिक फीचर देंगीं.
Zebronics Zeb-Fit2220CH
- कीमत 2,999 रुपए.
- लुक शानदार है और महंगी स्मार्टवॉच का फील देता है.
- ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर जैसे फीचर्स से लैस.
- 5D कर्व्ड ग्लास के साथ 3.3cm TFT टच कलर डिस्प्ले प्रीमियम फील देता है.
- राउंड डायल और 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है.
- 200mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसमें 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है.
boAt Xplorer
- कीमत 2,999 रुपए. एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी.
- बिल्ट-इन जीपीएस की सुविधा.
- 24x7 हार्ट रेट ट्रैकर और डेली एक्टिविटी ट्रैकर से लैस.
- कंपनी का दावा है कि अगर इसका जीपीएस यूज ना किया जाए तो सिंगल चार्ज में वॉच लगातार 7 दिन तक काम करती है.
Huami Amazfit Bip S Lite
- कीमत 2,999 रुपये.
- टूथ म्यूजिक कंट्रोल, मौसम की जानकारी, हर्ट रेट सेंटर सुविधा.
- 150 वॉच फेस और दो कस्टम widgets मिलता है.
- एंड्रायड और iOS दोनों तरह के डिवाइस के साथ यूज किया जा सकता है.
- कई तरह के फिटनेस फीचर्स मिलेंगे.
- कंपनी का दावा- सिंगल चार्ज में 30 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.
Noise ColorFit Pro 2
- कीमत 2,599 रुपये.
- वॉच में3 इंच का कलर डिस्प्ले.
- पॉलीकार्बोनेट केस से बनी इस वॉच में रीड करना और इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है.
- 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा.
- 9 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है. जिनमें ट्रेडमिल, वॉक, रन, हाइक, बाइक, वर्कआउट और योगा शामिल.
- वॉच IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है.
- कंपनी का दावा- सिंगल चार्ज में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ.
boAt Storm
- कीमत 2,499 रुपये.
- 3 इंच का टच कर्व्ड डिस्प्ले है.
- SPO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर करता है.
- इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर भी है.
- वॉच में 9 स्पोर्ट्स मोड- जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग और क्लाइबिंग जैसी एक्टिविटी शामिल.
- सिंगल चार्ज में इसमें 8-10 दिन तक बैटरी लाइफ का दावा.
यह भी पढ़ें :
Credit Card Limit बढ़ाने का प्लान, फैसला लेने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान