Free Fire Max Gloo Wall: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम में मिलने वाले इन-गेम आइटम्स का काफी महत्व होता है. अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो जानते होंगे कि इसमें कैरेक्टर, पेट, इमोट, गन, गन स्किल, बंडल्स, आउटफिट, राइफल्स, ग्रेनेड, ट्रक, ग्लू वॉल स्किन्स आदि इन-गेम आइटम्स कितने खास होते हैं.


फ्री फायर मैक्स का एक खास आइटम


इन गेमिंग आइटम्स के कारण गेमर्स के गेमप्ले पर काफी असर पड़ता है. अगर गेमर्स इन गेमिंग आइटम्स का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानते हैं, तो उन्हें गेमिंग एक्सपीरियंस सातवें आसमान पर भी पहुंच सकता है. 


हालांकि, इन गेमिंग आइटम्स को फ्री फायर मैक्स की डेवलपिंग कंपनी यानी गरेना समय-समय पर आने वाल नए अपडेट के साथ अपडेट भी करती रही है. गरेना ने कुछ दिन पहले ही फ्री फायर मैक्स का लेटेस्ट अपडेट यानी OB45 Update लॉन्च किया है. 


इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फ्री फायर मैक्स के इस लेटेस्ट अपडेटे के बाद इस गेम में सबसे अच्छे ग्लू वॉल स्किन्स कौन से हैं. अगर आप ग्लू वॉल स्किन्स के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि ग्लू वॉल स्किन फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर्स के लिए एक तरह की शील्ड यानी कवच का काम करती है. 


सबसे अच्छे ग्लू वॉल स्किन्स की लिस्ट


ग्लू वॉल स्किन गेमप्ले के दौरान कैरेक्टर के चारों-ओर एक तरह की बुलेट प्रुफ दीवार खड़ी करते हैं, जिसके दुश्मनों की गोलियां पार नहीं होती है और मुश्किल वक्त में कैरेक्टर की जान बच जाती है. इस कारण ग्लू वॉल स्किन भी बाकी गेमिंग आइटम्स की तरह इस गेम का एक मुख्य आइटम है. आइए हम आपको कुछ बेस्ट ग्लू वॉल स्किन्स के बारे में बताते हैं.


औरोरो कोर: फ्री फायर मैक्स के इस ग्लू वॉल स्किन का डिजाइन एक चमकदार क्रिस्टल जैसा है. इसमें पर्पल, गोल्ड और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया जाता है. इस ग्लू वॉल को एक गेमिंग इवेंट के तहत 300 डायमंड रिवॉर्ड के रूप में लाया गया था.


गोल्ड वॉल्ट: फ्री फायर मैक्स के इस ग्लू वॉल स्किन का डिजाइन बैंक वॉल्ट के एलाबोरेट की तरह है. यह काफी कठोर है. इसमें सोने का एक पहिया भी है. इस ग्लू वॉल स्किन को गेम में एक हेल्पिंग इवेंट के तौर पर लाया गया था, लेकिन बाद में यह वापस नहीं आया.


स्टॉर्मब्रिंगर: फ्री फायर मैक्स का यह ग्लू वॉल स्किन भी काफी खास है. यह हरे रंग के साथ आता है, जिसके केंद्र में सोने की रंगीन ताज मौजूद है. यह आजकल चल रह गेम के Moco Store में उपलब्ध है. आजकल मोको स्टोर इवेंट चल रहा है. 


डेथ गार्डियन: फ्री फायर मैक्स के इस ग्लू वॉल स्किन को हमने अपनी इस लिस्ट के चौथे नंबर पर रखा है. यह ग्लू वॉल गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइन के साथ आता है और यह गेम के एक इवेंट के तहत उपलब्ध है.


कोब्रा स्ट्राइक: कोब्रा स्ट्राइक इस गेम का एक लोकप्रिय ग्लू वॉल स्किन है, जिसके बारे में गेमिंग कम्यूनिटी के ज्यादातर लोग जानते हैं. यह ग्लू वॉल विभिन्न अवसरों पर दिखाई देता है और गेम में उपलब्ध है.


ध्यान दें: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने गेमिंग अनुभव के आधार पर इन पांच सबसे अच्छे ग्लू वॉल स्किन्स का चयन किया है. ऐसा हो सकता है कि कुछ गेमर्स को इन पांचों ग्लू वॉल के अलावा कोई अन्य ग्लू वॉल स्किन ज्यादा अच्छी लगती हो.


यह भी पढ़ें:


Google Maps: अब गूगल मैप्स से घर बैठे बुक कर पाएंगे मेट्रो की टिकट, बस करना होगा ये काम