भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़ रहा भारी? इन 5 ऐप्स से झट से बुक करें कैब और बाइक
Top 5 Riding Apps: अगर आप भी इस भयंकर गर्मी में कहीं बाहर जाते हैं और एक ऐसे बेस्ट ऐप की तलाश में है, जिससे कैब या ऑटो बुक कर आप बाहर चले जाएं तो यहां हम आपको बेस्ट ऑप्शन्स बता रहे हैं.
![भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़ रहा भारी? इन 5 ऐप्स से झट से बुक करें कैब और बाइक 5 Best Riding Apps in Summer Ola Cabs Uber in Drive Rapido Taxi Mega Cabs know details भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़ रहा भारी? इन 5 ऐप्स से झट से बुक करें कैब और बाइक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/767c705069c86f544fc16be65199f10e1718771850827706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 5 Riding Apps in Summer: देशभर में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप ने घर से बाहर निकलना दुश्वार कर दिया है. बाहर तो बाहर अब तो घर के अंदर रहकर भी इस भयंकर गर्मी से नहीं बचा जा रहा है. ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाना है तो आपको कैब और बाइक की जरूरत पड़ जाती है. अब आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कैसे इन्हें बुक कर सकते हैं. आइए हम आपको कुछ ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप ऑटो, कैब और बाइक आसानी से बुक कर सकते हैं.
Ola Cabs
आपके पास पहला अच्छा ऑप्शन ओला कैब्स ऐप है. यह भारत में टॉप रेटेड टैक्सी बुकिंग ऐप में से एक है. ओला कैब दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर बड़े शहर में अपनी सेवा देती है. ओला कैब्स की शुरुआत साल 2010 में की गई थी, जिसके फाउंडर भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी थे. भारत में बड़ी तादाद में लोग बाहर जाने के लिए ओला कैब्स का ऐप यूज करते हैं.
Uber
दूसरा ऐप उबर है, जिसे आप भी अच्छे से जानते होंगे. यह ऐप ओला कैब्स का बड़ा कॉम्पेटिटर है. इस ऐप को भी यूजर्स काफी इस्तेमाल करते हैं. इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. यह कंपनी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, पुणे, बैंगलोर समेत बड़े-बड़े शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं.
Rapido Bike Taxi
तीसरे ऑप्शन की बात की जाए तो ये Rapido Bike Taxi है. यह सेवा साल 2015 में शुरू की गई थी. यह अन्य सभी प्लेटफार्मों से थोड़ा अलग है. रैपिडो की बात की जाए तो यह भारत का पहला ऐसा ऐप है जो कि तेजी से बढ़ने वाला बाइक टैक्सी ऐप है. यह 100 से अधिक शहरों में संचालित होता है.
Mega Cabs
चौथा ऐप मेगा कैब्स है, जो कि टैक्सी सेवा देता है. यह साल 2001 में शुरू किया गया था. यह भारत में तेजी के साथ बढ़ने वाली टैक्सी सेवाओं में से एक है. यह सेवा भी दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है. इसके साथ ही कंपनी सस्ती दरों पर आउटस्टेशन सेवाएं भी प्रदान करती है.
In Drive
पांचवां ऐप इन ड्राइव ऐप है जिसकी पॉपुलेरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज के टाइम में इस ऐप को काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली समेत कई शहरों में ये ऐप अपनी सेवाएं दे रहा है.
यह भी पढ़ें:-
जिस फोन से Meloni ने पीएम मोदी संग ली सेल्फी उस पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)