एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali Sale: इस दिवाली अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं ये 5 स्मार्टवॉच, जानिए और क्या है खास
Diwali Sale : अगर आप दिवाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताएंगे ऐसी ही बेहतरीन 5 स्मार्टवॉच के बारे में जिन्हें आप अभी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
Diwali Sale: दिवाली पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. इसी को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स भी दिवाली पर खास सेल लेकर आती है. अगर आप इस दिवाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताएंगे ऐसी ही बेहतरीन 5 स्मार्टवॉच के बारे में जिन्हें आप अभी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस स्मार्टवॉच की कीमत क्या है.
- Samsung Galaxy Watch 4 (24,997 रुपये में) – आप Samsung Galaxy Watch 4 की खरीदारी कर सकते हैं. अभी यह घड़ी आपको 24,997 रुपये में मिल जाएगी. यह कीमत इसके 44mm ब्लूटूथ वैरिएंट की है. लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 26,999 रुपये थी. Amazon पर 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप इसे 24997 रुपये तक में खरीद सकते हैं. अगर इस वॉच के फीचर्स की बात करें तो यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग और स्लिप ऐनालिसिस के साथ आती है. इसमें electro cardio gram (ECG), Fall Detection, Menstrual Cycles Analysis की भी सुविधा है.
- Apple Watch SE (25,900 रुपये में) – ऐप्पल के प्रोडक्ट पसंद हैं तो इसे चुन सकते हैं. ये स्मार्टवॉच 36,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन अभी Amazon इस पर काफी डिस्काउंट दे रहा है. डिस्काउंट के बाद आप ये घड़ी 27900 रुपये में खरीद सकते हैं. ये घड़ी 44mm ब्लूटूथ वैरिएंट (GPS) में है. इसका स्पेस ग्रे वैरिएंट (40mm) डिस्काउंट के बाद 25900 रुपये में मिल रहा है. पहले इसकी कीमत 33900 रुपये थी.
- Oppo Watch (14,990 रुपये में) – आप लो बजट में स्मार्टवॉच देख रहे हैं तो Oppo Watch अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये WearOS स्मार्टवॉच है और इसका डिजाइन काफी हद तक Apple Watch की तरह ही है. इसमें भी कई फिटनेस मोड हैं. यह घड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इसके 41mm वैरिएंट की कीमत ऑनलाइन वेबसाइट पर डिस्काउंट के बाद 14990 रुपये के आसपास है. अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 10 पर्सेंट का और कैशबैक मिलेगा.
- Fitbit Versa 3 (17,849 रुपये में) – अगर आप फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आप Fitbit Versa 3 ले सकते हैं. Amazon पर डिस्काउंट के बाद यह घड़ी आपको 17849 रुपये में मिल जाएगी. इसमें जीपीएस, डिजिटल असिस्टेंट, बिल्ट इन स्पीकर, फिटबिट पे, 1.58 इंच AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे.
- TicWatch E3 (15999 रुपये में) – आप चाहें तो TicWatch E3 को चुन सकते हैं. Amazon इस पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है. पहले इसकी कीमत 19999 रुपये थी, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह आपको 15999 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच में आपको लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4100 चिप है. इसमें जल्द ही Wear OS 3 अपडेट भी आने वाला है, जो दूसरे वीयरेबल स्मार्टवॉच में नहीं है.
ये भी पढ़ें
Smart Watch: Play भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 समार्टवॉच, जानिए क्या होंगे इनमें खास फीचर्स
Diwali Tips: दिवाली पर घर सजाने के लिए स्मार्ट लाइट खरीदने की है तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement