5 Best Wrist Watches For Swimmers: जब हम स्वीमिंग करते हैं तो हमें अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या कोई भी कीमती वॉच पानी के बाहर ही छोड़नी पड़ती है, लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. बाजार में इस वक्त कई ऐसी स्मार्ट वॉच उपलब्ध हैं, जो शानदार फीचर्स के साथ ही वाटरप्रूफ भी हैं. इन वॉच को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप पानी के अंदर भी इसकी मदद से कई चीजें एक्सप्लोर कर सकते हैं. आइए ऐसी 5 घड़ियों के बारे में आपको बताते हैं, जो कि स्वीमर्स के लिए बेस्ट हैं


Apple Watch Ultra 2 
पहली वॉच का नाम एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 है, जो कि वॉचओएस 10 पर चलती है. इस स्मार्टवॉच को एक मजबूत टाइटेनियम केस में पैक किया गया है ताकि आप हर तरह के एडवेंचर में इसका इस्तेमाल कर सकें. इसमें री-डिज़ाइन किए गए ऐप्स, नए स्मार्ट स्टैक, न्यू साइक्लिंग एक्सपीरियंस, आउटडोर का पता लगाने में मदद करने वाली सुविधाएं और एक नया वॉच फेस - मॉड्यूलर अल्ट्रा मिलता है. एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 नियमित उपयोग के साथ 36 घंटे की बैटरी लाइफ और लो पावर मोड में 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इस वॉच की कीमत 89 हजार 899 रुपये है.


Noise ColorFir Pulse Grand 
इस वॉच में 1.69 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. यह हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर करने में मदद करता है. यह डिवाइस NoiseFit ऐप की मदद से काम करता है, जिसके चलते यूजर्स अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं.  Noise ColorFir Pulse Grand की कीमत की बात करें तो इसे Amazon से 1199 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसे Noise वेबसाइट से भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसमें ऑलिव ग्रीन, शैंपेन ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू और जेट ब्लैक कलर शामिल हैं.


Verve Connect Ultra Watch
Verve Connect Ultra में 1.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो Always-On फीचर के साथ आती है. आपको सभी बेसिक फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं. वॉच में स्लीप पैटर्न ट्रैकर, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर, और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स और वर्कआउट मोड भी हैं, जैसे वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, हाईकिंग, बास्केटबाल और स्विमिंग. इस तरह आप इससे हेल्थ और फिटनेस का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं. ये वॉच आपको 899 रुपये में Amazon से आसानी से मिल सकती है.


Pebble Cosmos Endure
ये वॉच 1.46 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ आती है, जिसमें Always-On Display का फीचर भी शामिल है और IP68 रेटिंग भी शामिल है. आसान शब्दों में कहें तो ये पानी से बचाने में काफी मदद करती है. इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, जो कि ब्लू, ग्रीन और ब्लैक हैं. इसकी कीमत Amazon पर 4 हजार 799 रुपये है. यह स्लीप साइकिल और ब्लड प्रेशर मापने का काम भी करती है. वॉच का राउन्ड शेप इसको डिजिटल और नॉर्मल दोनों का लुक भी देता है. साथ ही आपको एक साल की वारंटी भी मिलेगी. 


Samsung Watch 6 Classic 
सैमसंग वॉच 6 क्लासिक सीरीज 47 एमएम और 43 एमएम के वेरिएंट में मौजूद है, जिसमें 300mAh और 400mAh बैटरी भी है.   47 mm में 1.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है. वहीं, 43 mm वेरिएंट में 1.3 इंच का Super Amoled का डिस्प्ले है. सैमसंग गैलेक्सी वॉट 6 क्लासिक  Exynos W930 SoC पर चलती है. इसमें हार्ट रेट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे अहम फिटनेस ट्रैकर भी है. इस घड़ी की कीमत 33 हजार 299 रुपये है.


यह भी पढ़ें:-


Google की बड़ी कार्रवाई, नौकरी और 99 एकड़ को गूगल प्लेस्टोर से किया डिलिस्ट