Pandav Nagar Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में गुरुवार की शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते ये चारों तरफ फैल गईं. दमकल विभाग के मौके पर आने से पहले पूरा घर जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि डेस्कटॉप पर काम करते समय शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी और उसके बाद भीषण हादसा हुआ. बाद में दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया गया. 


गर्मियों में लैपटॉप, फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. दरअसल, गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जल्दी गर्म होते हैं और फिर उसमें आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है.


गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ज्यादा गर्म होना एक आम समस्या बन गई है. जब भी आसपास का तापमान ज्यादा होता है, तो इन डिवाइस में मौजूद कूलिंग मैकेनिज्म, जैसे कि पंखे और हीट सिंक, गर्मी को कम करने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं. इससे वे ज्यादा गर्म हो सकते हैं. यहां तक की उनमें आग भी लग सकती है. अगर आप दोपहर के समय अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप या कंप्यूटर का यूज घर के अंदर कर रहे हैं, तो भी डिवाइस काफी हीट हो जाता है, ऐसा उनके अंदर मौजूद बैटरी के कारण होता है.


अपने डिवाइस को ठंडा रखें


डिवाइस को ओवरहीटिंग से कैसे बचा सकते हैं और आग लगने से कैसे बचा सकते हैं? अगर आपका डिवाइस ओवरहीट होने लगे तो आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.


 सीधे धूप से बचें


अपने डिवाइस को सीधे धूप में रखने से बचें. खासकर लंबे समय के लिए. यदि आपको बाहर जाना है, तो अपने डिवाइस को छाया में रखें या उसे थैले में ढक लें.


काम ना हो बंद कर दें डिवाइस


जब आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो अपने डिवाइस को बंद कर दें या स्क्रीन को बंद कर दें. इससे बैटरी और प्रोसेसर पर दबाव कम होगा, जिससे डिवाइस ठंडा रहेगा.


 कूलिंग पैड का उपयोग करें


यदि आपका डिवाइस ज़्यादा गर्म हो जाता है, तो आप कूलिंग पैड का उपयोग कर सकते हैं. ये पैड आपके डिवाइस को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं, खासकर गेमिंग या वीडियो देखने जैसे कार्यों के दौरान.


सॉफ्टवेयर अपडेट रखें


अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें. सॉफ्टवेयर अपडेट में अक्सर बग फिक्स होते हैं जो डिवाइस को ज़्यादा गर्म होने से रोक सकते हैं.


बैटरी हेल्थ की कर लें जांच


यदि आपकी बैटरी पुरानी या क्षतिग्रस्त है, तो उसे बदलवा लें. खराब बैटरी ज़्यादा गर्म के साथ आग लगने का खतरा बना सकती है.