आजकल स्मार्टफोन का ज़माना है. मार्केट में आपको बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे. अगर आप अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं और एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको 7 हजार रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. इन फोन में आपको एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 2GB रैम और 32GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. आप चाहें तो मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिहाज से इन स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा दिया गया है. आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी फोन खरीद सकते हैं या फेस्टिवल सीजन में किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं.


रियलमी 9A- रियलमी के फोन इन दिनों मार्केट में काफी पॉप्यूलर हैं. दमदार फीचर्स के साथ कम कीमत में आपको रियलमी 9ए मिल जाएगा. फोन में 6.53-इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन में 5000mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 2.0GHz मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज आपको मिलेगा. जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं.


टेक्नो स्पोर्क गो 2020- लो बजट फोन की लिस्ट में ये फोन भी काफी अच्छा है आपको 4000mAH की पावरफुल बैटरी और 13+13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन में 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है. ये स्मार्टफोन 1.8GHz मीडियाटेक हीलियो A20 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. आप मेमोरी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं. 


इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस- फोटोग्राफी और सेल्फी के लिहाज से ये शानदार फोन है आफको इस फोन में 13+2+लो लाइट मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में 6.2-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है. 2.0GHz मीडियाटेक A22 क्वाड-कोर प्रोसेसर है. 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसे आप मेमोरी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 3500mAH की बैटरी दी गई है.


रियलमी सी2- बैटरी के लिहाज के ये फोन काफी अच्छा है. फोन में आपको 4000mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी. जिसमें 6.1-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और रेजोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है. इसमें 2.0GHz मीडियाटेक P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है. मेमोरी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


सैमसंग M01 कोर- लो बजट फोन में आपको सैमसंग का M01 भी मिल जाएगा. फोन में 5.3-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है. फोन में 3000mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी. इसमें 1.5GHz मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है. आप स्टोरेज के मेमोरी कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.