अगर हम महंगे स्मार्टफोन का जिक्र करें, तो जहन में 2-3 लाख रुपये तक के फोन ही आते हैं. Apple, Samsung जैसी कंपनियों के अपने सबसे प्रीमियम फोन भी आपको 2-3 लाख रुपये की रेंज में मिल जाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसे फोन भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. करोड़ों की लग्जरी कार से भी ये फोन महंगे हैं. आप शायद इनकी कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में बता रहे हैं. साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर इनकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है और इनकी क्या खासियत है.
Falcon Supernova I phone 6 pink diamond- आप इस फोन की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे. इस फोन का प्राइस 4.8 करोड़ रुपये है. इस फोन को फैलकॉन ने डिजाइन किया है. हालांकि इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Apple है. ये दुनिया का सबसे लग्जरी और महंगा स्मार्टफोन है. ऐसे फोन कस्टमाइज तरीके से बनाए जाते हैं. इसमें आईफोन 6 को कस्टमाइज करके तैयार किया गया है. इस फोन में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. फोन को स्पेशल बनाने के लिए इसमें डायमंड लगाए गए हैं. फोन का केस भी प्लेटिनम और रोज गोल्ड से तैयार किया गया है.
iPhone 4S Elite Gold- इस फोन की कीमत 0.940 करोड़ रुपये है. इस फोन को Stuart Hughes ने डिजाइन किया है. iPhone 4S Elite Gold में 500 के करीब हीरे लगे हैं. ये फोन 24 कैरेट गोल्ड से बनकर तैयार किया गया है. फोन में Apple के logo पर 53 हीरे लगाए गए हैं. खास बात ये है कि इस फोन में प्लेटिनम के साथ डायनासोर के हड्डी का असली टुकड़ा भी यूज किया गया है. ये फोन पूरी तरह से कस्टमाइज करके बनाया गया है.
iPhone 4 Diamond Rose- इस फोन को भी Stuart Hughes ने डिजाइन किया है. फोन की कीमत 0.8 करोड़ रुपये है. इसमें करीब 500 हीरे लगाए गए हैं. फोन में स्टार्ट बटन के आस-पास 7.4 कैरेट के सिंगल कट हीरे लगाए गए हैं.
Gold striker iPhone 3GS Supreme- इस फोन की कीमत 0.32 करोड़ रुपये है. इसे भी ब्रिटिश के सबसे मशहूर डिजायनर Stuart Hughe और उनकी कंपनी Gold striker ने तैयार किया है. Gold striker iPhone 3GS Supreme स्मार्टफोन में 271 ग्राम के 22 कैरेट के सॉलिड गोल्ड और 200 हीरों का इस्तेमाल किया गया है. फोन में Apple के logo में 53 हीरे और स्टार्ट बटन में पूरा एक बड़ा हीरा लगाया है.
iPhone 3G Kinga Button- आस्ट्रेलिया के मशहूर ज्वैलर Peter Alisson ने इस फोन को तैयार किया है. iPhone 3G Kinga Button फोन की कीमत 0.25 करोड़ रुपये है. फोन को खास बनाने के लिए इसके स्टार्ट बटन में एक बड़ा हीरा लगाया गया है. इसमें 18 कैरेट के पीले, सफेद और रोज गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन के साइड स्ट्रिप में 138 हीरे जड़े हैं. जो इसे बेहद खास लुक देते हैं.
दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन, करोड़ों में है इनकी कीमत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Mar 2021 06:19 PM (IST)
क्या आपको पता है दुनिया में इतने महंगे फोन भी मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ की लग्जरी कार से भी ज्यादा है. आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें सोने और हीरे जड़े हैं.
Most expensive phone
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -