नई दिल्ली: Latest technologies अब हमारी lifestyle को आसान और फिट बनाने के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. यही कारण है कि कंपनियां लगातार लोगों की जरूरत के हिसाब से नए-नए गैजेट्स लेकर आ रही है. यदि आप एक tech savvy है तो इस समय मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे. लेकिन अगर आप बजट फ्रेंडली टेक gadgets  के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए 5000 रुपये की कीमत में आने वाले कुछ खास lifestyle gadgets  के बारे में बता रहे हैं जो आपके डेली यूज़ के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.


 Lenovo HT20


अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं और एक अच्छा एक वायरलेस ब्लूटूथ सेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Lenovo HT20 के बारे में विचार कर सकते हैं. इस डिवाइस की कीमत 3499 रुपये है. Lenovo HT20 का डिज़ाइन सिंपल है. इसमें बेहतर साउंड मिलता है. यह आपके कानों में आसानी से फिट हो जाता है. यह ब्लूटूथ 5.0 से लैस है. फुल चार्ज होने पर यह 25 घंटे तक का प्ले टाइम देता है. इसके अलावा इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं .


 Sony WH-CH510


अगर आप एक अच्छे  हेडफ़ोन की तलाश में हैं तो Sony WH-CH510 मॉडल आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है.यह आसानी से मार्केट में मिल जायेगा. इसका साउंड इसका प्लस पॉइंट है. इस हेड फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. रनिंग करते समय, जिम करते समय या रिलैक्स मूड में भी आप इसे उसे कर सकते हैं. गूगल असिस्टेंट और 35 घंटे तक प्लेबैक देने में सक्षम है. SONY WH-CH510 वायरलैस हेडफोन की कीमत 4960 रूपये है..


JBL Tuner


आजकल कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स का भी क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. अगर एक कॉम्पैक्ट स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप JBL Tuner के बारे में सोच सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि JBL अपनी साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. इस डिवाइस की कीमत 3699 रूपये है. यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है जिसक साउंड आपके लिए काफी रहेगा. इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. यह डिवाइस बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है जिसमें 8 घंटे तक का प्लेटाइम होता है.


Realme 10000mAH पावर बैंक


स्मार्टफोन के साथ पावर बैंक की भी डिमांड लगातार बढ़ रही है. अभी हाल ही में Real mi ने अपना 30W डार्ट चार्ज 10,000mAh का पावर बैंक मार्केट में उतारा है. इस डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है और यह किसी भी डिवाइस को ये पावर बैंक तेजी से चार्ज करता है. डिवाइस USB-A पोर्ट से लैस है जो आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 30W आउटपुट दे सकता है. यह 10W, 15W, 18W और 20W चार्जिंग स्टैंडर्ड का भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, यूएसबी टाइप-सी आउटपुट भी है. इसका मतलब यह है कि आप न केवल 30W पर दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं, आप पावर बैंक को भी 30W पर चार्ज कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें 



LG K31 बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च, Vivo के इस स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती