iPhone Tips: स्मार्टफोन मार्केट में Apple के iPhone का अलग ही रुतबा है. लोग इस फोन को स्टेटस सिंबल की तरह भी लेते हैं. यूनीक फीचर्स की वजह से इसकी कीमत भी अधिक रहती है. वहीं इस ब्रैंड की लोकप्रियता को भुनाते हुए कुछ ठग भी एक्टिव हो जाते हैं और इसका डुप्लिकेट बनाकर बाजार में अच्छे डिस्काउंट पर बेचने लगते हैं. लोग कम कीमत देखते हुए बिना क्वॉलिटी चेक किए ऐसे फोन को iPhone समझकर खरीद भी लेते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ट्रिक जिनके जरिए आप पता कर सकते हैं कि जो फोन आप ले रहे हैं वो असली iPhone है या नकली.


1. IMEI नंबर से चेक करें


जब भी आप iPhone खरीदें तो सबसे पहले उसके IMEI नंबर को जरूर चेक करें. पहले फोन के बॉक्स पर दिए गए IMEI नंबर को देखें. अब आप Apple की वेबसाइट https://checkcoverage.apple.com/in/en पर जाएं. यहां IMEI नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फोन बॉक्स पर दिए IMEI नंबर को डाल दें. वहां अगर आपको कोई डिटेल न मिले तो समझ लीजिए कि आपके हाथ में जो फोन है वो नकली है.


2. फोन के इंटरफेस को ध्यान से देखें


जब आप फोन में साइन इन करने जाते हैं तो इस प्रोसेस को ध्यान से देखें. अगर इस दौरान आपसे गूगल या किसी अन्य अकाउंट की जानकारी मांगी जाए तो समझ लीजिए कि वह फोन असली iPhone नहीं है. इसके अलावा अगर आपके उस फोन में एंड्रॉयड वर्जन या एंड्रॉयड जैसा कुछ दिखे तो ये भी फोन के नकली होने को साबित करता है.


3. पेंटालेब स्क्रू को ध्यान से देखें


आपने जो फोन खरीदा है, उसके पेंटालेब स्क्रू को काफी ध्यान से देखें. दरअसल Apple पेंटालेब स्क्रू का इस्तेमाल लाइटिंग पोर्ट के पास करता है. इसके अलावा ओरिजन iPhone में स्क्रू के हेड पर 5 ग्रूव्स होने चाहिएं. अगर ग्रूव्स की संख्या इससे कम है तो वह नकली आईफोन है.


4. फोन का वर्जन देखकर


आपके पास असली नकली का पता करने के लिए एक और अच्छा विकल्प है. आप उस फोन की सेटिंग में जाएं. यहां अबाउट फोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको देखना होगा कि आपके हाथ में जो फोन है उसका क्या वर्जन यहां दिखा रहा है. अगर इसमें कोई अंतर दिखे तो समझ लीजिए कि फोन नकली है.


5. डिस्प्ले बेजल को चेक करें


आप डिस्प्ले बेजल देखकर भी पता कर सकते हैं कि iPhone असली है नकली. हालांकि इसके लिए फोन का मॉडल iPhone X उससे लेटेस्ट मॉडल वाला होना चाहिए. यहां आप बेजल को ध्यान से देखें. अगर बॉटम में यूनिफॉर्म बेजल नहीं है तो आपका आईफोन नकली है. नकली iPhone का बेजल मोटा होता है.


ये भी पढ़ें


Best Battery 5G Phone: फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार बैटरी वाले इन पांच 5G स्मार्टफोन में दूसरे फीचर्स भी हैं कमाल के


Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को कैसे छिपाएं? जानिए ये आसान तरीका