5G Internet: भारत के लोगों को 5G का इंतजार, लेकिन स्पीड के मामले में इन देशों से बहुत पीछे है इंडिया
5G Launch: भारत में लंबे समय से 5जी सेवा का इंतजार किया जा रहा है. जियो ने दिवाली तक इसे लॉन्च करने की बात कही है. आइए जानते हैं दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट कहां है.
Fastest Internet Speed in World: भारत में लंबे समय से 5जी सेवा का इंतजार किया जा रहा है. सोमवार को लोगों का यह इंतजार काफी हद तक खत्म होता दिखा. रिलायंस की एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी ने 5G की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान किया. बताया गया है कि जियो 5जी की लॉन्चिंग इस साल दिवाली तक हो सकती है. ऐसे में तेज स्पीड इंटरनेट के दीवाने अब बेसब्री से दिवाली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारी 5जी सर्विस दुनिया में सबसे ज्यादा तेज इंटरनेट वाली होगी. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां इंटरनेट की स्पीड भारत से कई गुना अधिक है.
टॉप-3 में ये देश हैं शामिल
OpenSignal की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट के मामले में सउदी अरब टॉप पर है. यहां 414.2 Mbps की डाउनलोड स्पीड यूजर्स को मिलती है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया है. यहां यूजर्स को 312.7 Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड मिलती है. तीसरे नंबर की बात करें तो 215.7 Mbps स्पीड के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है.
स्पीड के मामले में अमेरिका भी पीछे
अब अगर टॉप-3 से ऊपर की रैंकिंग देखें तो ताइवान 210.2 Mbps स्पीड के साथ चौथे नंबर पर आता है. कनाडा 178.1 Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड के साथ पांचवें नंबर पर आता है. छठे नंबर पर स्विट्जरलैंड है जहां 150.7 Mbps की स्पीड मिलती है. हांगकांग 142.8 Mbps स्पीड के साथ 7वें नंबर पर, यूनाइटेड किंगडम 133.5 Mbps के साथ 8वें नंबर पर और जर्मनी 102.0 Mbps की स्पीड के साथ 9वें नंबर पर आता है. टॉप-10 में आखिरी नंबर पर नीदरलैंड्स और फिर यूएस का नंबर आता है. नीदरलैंड्स में स्पीड 79.2 Mbps और गाजियाबाद में 50.9 की डाउनलोड स्पीड मिलती है.
इंडिया की क्या है स्थिति
हम अभी देश में मौजूद 4जी इंटरनेट स्पीड की तुलना दूसरे देशों से करें तो काफी पीछे नजर आएंगे. भारत में अभी फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन से 30 से 35 Mbps के बीच स्पीड मिलती है. यानी यह टॉप 10 में शामिल देशों के आंकड़ों की तुलना में कहीं नहीं टिकता. 5जी सर्विस चालू होने के बाद भी टॉप-10 की लिस्ट में भारत का स्थान बना पाना मुश्किल लगता है.
ये भी पढ़ें