5G Mobile Phones: सिर्फ 800 रुपये से भी कम की किस्त में मिल जाएंगे ये 5G इंटरनेट वाले स्मार्टफोन! जल्दी खरीद लें
अगर आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए कौन-कौन से ऐसे स्मार्टफोन हैं जो 15000 रूपये से भी कम की कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं.
5G Mobile Phones: स्मार्टफोन आज हमारी जरूरत बन गया है. अपने लिए खाना ऑर्डर करना हो या कोई लेन-देन हो, सभी आज एक क्लिक के जरिए स्मार्टफोन से हो सकता है. जैसे-जैसे तकनीक बदल रही है वैसे-वैसे बाजार में नए स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं. टेलीकम्युनिकेशन कंपनी भारती एयरटेल और जियो ने कुछ समय पहले देश के कुछ प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क की सेवा शुरू की है. 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रही हैं. हालांकि अभी 5G स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर ज्यादा उपलब्ध नहीं हैं. एक अच्छा 5G स्मार्टफोन आपको 18 से 22,000 रूपये के बीच इस वक्त मिलेगा. मोबाइल कंपनियां लगातार ये कोशिश कर रही हैं कि प्राइस टैग को कम किया जाए और 10 से 15 के बीच में अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएं. अगर आप भी 4जी से 5G स्मार्टफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं और अच्छी स्पीड और कॉलिंग एक्सपीरियंस का आनंद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो 5G सपोर्टेड हैं और 15,000 रूपये से भी कम की कीमत पर उपलब्ध हैं. खास बात तो ये है कि इन पर आपको ईएमआई का ऑप्शन भी मिलता है जिसके तहत आप इनको कुछ सो देकर घर ला सकते हैं.
iQ00 Z6 5G
आईक्यू Z6 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14,999 रूपये हैं. इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. EMI की बात करें तो मोबाइल फोन को आप 717 रूपये में घर ला सकते हैं. इस मोबाइल फोन पर चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ऑफर भी दिए जा रहें हैं.
Redmi 11 Prime 5G
ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें पहला 4/64 GB और दूसरा 6/128GB है. रेडमी 11 प्राइम 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रूपये है. इस मोबाइल फोन को आप ईएमआई के तहत 669 रूपये में घर ला सकते हैं. न केवल ईएमआई बल्कि मोबाइल फोन पर आपको बैंक ऑफर भी मिलते हैं.
Poco M4 5G
पोको M4 5G स्मार्टफोन 12,499 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है. ये मोबाइल फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. बात करें EMI की तो आप इस मोबाइल फोन को मात्र 597 रूपये की शुरुआती EMI के साथ घर ला सकते हैं. चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है. कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Realme 9 5G
रियलमी 9 5जी 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 14,699 रूपये है. मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस मोबाइल फोन को आप 702 रूपये की EMI पर घर ला सकते हैं.
Oppo A74 5G
ओप्पो A71 5G स्माटफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन की कीमत 15,490 रूपये है. EMI के तहत आप इस मोबाइल फोन को 740 रूपये पर घर ला सकते हैं. ये 5G स्माटफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 40 मेगापिक्सल का मेन, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का इन-डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Note: ये जानकारी अमेज़न आधारित है, ऑफर या EMI में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
इस न्यू लॉन्च कॉलिंग टैबलेट पर आया है धमाकेदार ऑफर, डील में खरीदें सिर्फ 9,999 रुपये में