5G Service: 5जी सर्विस भारत में शुरू हो चुकी हैं. 5जी 5वीं जनरेशन का मोबाइल नेटवर्क है, जो फास्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करता है. यह 1जी, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क के बाद एक नया वैश्विक वायरलेस मानक है.  इससे दूरसंचार और ​टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक क्रांति आनी शुरू हुई है. 5जी सर्विस बिना बाधा की कवरेज, हाई डेटा दर, लॉ लेटेंसी और एक अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली प्रदान करने का काम कर रही है. 5जी एक ऐसे नेटवर्क को तैयार करता है, जिससे लगभग सभी मशीनों और उपकरणों को एक साथ जोड़ा जा सकेगा. 5जी नेटवर्क यूजर्स को 20 जीबी प्रति सेकेण्ड की स्पीड का अनुभव दे सकता है. यह लोगों, व्यवसायों और समाज के लिए कई अवसर पैदा कर रही है. 5जी सर्विस के कई फायदे हैं, लेकिन इसके साथ साथ कुछ नुकसान भी हैं. आइए इनपर नज़र डालते हैं.


5G नेटवर्क के फायदे


5G network से इंटरनेट की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज (1000mbps तक) हो चुकी है. 5G नेटवर्क से डाटा अपलोड और डाउनलोड का काम तेज स्पीड से हो रहा है. इससे कई सुविधाएं तेजी से मिलनी शुरू होने वाले हैं. 4जी से जो फिल्म 5-10 मिनट में डाउनलोड होती है, वो 5जी चंद सेकेंड में डाउनलोड हो सकती है. 5जी से हाई क्वालिटी वीडियो के साथ साथ गेम का मजा बिना किसी रुकावट के साथ ले सकते हैं. अक्सर हम देखते हैं कि एक साथ कई यूजर्स के जुड़ जाने पर इंटरनेट की रफ्तार कम हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. तेज रफ्तार 5जी नेटवर्क से रोबोट, ड्रोन और ऑटोमैटिक वाहनों का संचालन आसानी से हो सकेगा.


5G नेटवर्क के नुकसान


5जी इंटरनेट यूजर्स की निजता के लिए खतरा बन सकता है. टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन की रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स यूजर्स का डाटा ज्यादा तेजी और आसानी से हैक कर पाएंगे, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड में तेजी से इज़ाफा देखने को मिल सकता है. 5जी नेटवर्क के लिए ज्यादा बैंडविथ की ज़रूरत होती है, जिसके लिए अधिक मोबाइल टावर लगाने होंगे. इससे काफी खर्चा होगा. कम वेबलेंथ की वजह से शहरों में घनी आबादी के चलते काफी लोगों को कवर किया जा सकता है, लेकिन गांवों में पूरी आबादी को कवर करने के लिए अधिक टावर लगाना कंपनियों के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में गांवों में कम लोगों को 5जी का लाभ मिलेगा. 5जी स्पीड के चलते मोबाइल के ज्यादातर पार्ट्स काम करेंगे, जिसके कारण मोबाइल में बैटरी की खपत ज्यादा होगी. ऐसे में इसका सीधा असर मोबाइल की बैटरी लाइफ पर होगा और बैटरी लाइफ घट जाएगी.


यह भी पढ़ें-


मैसेंजर ऐप पर फालतू मैसेज के नोटिफिकेशन से हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा