5G In India: इस महीने के अंत तक शुरू होने वाली 5जी सेवा से बहुत कुछ बदलने का अनुमान है. इसमें स्मार्ट एंबुलेंस, डेटा की अच्छी गति, बिना रुकावट वीडियो जैसी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही क्लाउड गेमिंग और खरीदारी के दौरान ग्राहकों को नए तरह के अनुभव भी मिल सकते हैं. एक वर्ग किलोमीटर में एक लाख संचार उपकरणों को इससे सपोर्ट दिया जाएगा. हाई क्वालिटी वाले लंबे समय के वीडियो या फिल्म कुछ सेकेंड में डाउनलोड हो सकेंगे.


अगले 12-18 महीने में पूरे देश में 5G चालू


ग्राहकों को 5जी की सेवा फिलहाल 10-15 शहरों में ही मिलेगी, लेकिन अगले 12-18 महीने में पूरे देश में इसे चालू कर दिया जाएगा. इसके माध्यम से ग्राहक यह भी पता कर सकेंगे कि नया फर्नीचर उनके घरों में किस तरह से नजर आएगा. वहीं, 5जी को शुरुआती दौर में विनिर्माण और स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगो के लिए उपलब्ध कराया जा सकता हैं. 5जी सेवा शिक्षा देने के तरीके में भी बदलाव ला सकती है. यहां तक कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी शिक्षकों को संचालित होलोग्राम के जरिए से जोड़कर सामग्री को कक्षाओं में प्रसारित करके शिक्षा दी जा सकती है. 


इस साल की शुरुआत में एयरटेल (Airtel) ने अपोलो अस्पताल और सिस्को के साथ मिलकर 5जी कनेक्टेड एंबुलेंस को प्रदर्शित किया था. इसकी मदद से अस्पताल में चिकित्सकों को वास्तविक समय में मरीज के टेलीमेट्री डेटा की जानकारी आसानी से मिल सकती है. इसमें अल्ट्रा हाई स्पीड 5जी नेटवर्क से जुड़े पैरामेडिक कर्मचारी के लिए ऑनबोर्ड कैमरा भी एड किया जा सकता है. 


मानवीय गलतियों में आएगी कमी


निर्माण और उत्पादकता (Manufacturing And Productivity) में सुधार के साथ मानवीय गलतियों को कम करने के लिए भी 5जी का उपयोग किया जा सकता है. एरिक्सन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 2027 के अंत तक 50 करोड़ तक पहुंच सकती है. यह हमारे जीने, काम करने और सूचना को मौलिक रूप से बदल डालेगी.


दुर्घटना को रोकने में मदद


5जी के उपयोग से सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए भी मदद ली जा सकती है, इसके लिए डेटा साझा एक अच्छा ऑप्शन है. ड्रोन डिलीवरी के इस्तेमाल से 5G आने के बाद बहुत कुछ फायदा होगा. हालांकि ऐसी संभावना है कि 4जी के मुकाबले 5जी की सेवा 20 फीसदी महंगी हो सकती है. यहां यह भी बता दें कि भारत में मोबाइल डेटा की कीमतें दुनिया की तुलना में काफी कम हैं.


5G से जुड़े हर सवाल का जवाब, कितने में मिल सकता है 5जी डेटा