Jio and Airtel 5G Plans: देश में 5जी सर्विस को लांच हुए दो माह से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अभी तक 5जी रिचार्ज प्लान का ऐलान नहीं किया गया है. हाल ही में जियो ने 5जी सर्विस को लांच किया था. जबकि एयरटेल ने भी जियो से कुछ दिन पहले 5जी सेवा को लांच किया था. लेकिन अभी दोनों ही ऑपरेटर की सर्विस अधिक शहरों में मौजूद नहीं है.


एयरटेल और जियो दोनों ही 5जी सर्विस का हर दिन विस्तार करने में जुटी हैं. लेकिन दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगाया है. जियो ने यूजर्स को 5जी सर्विस के लिए जियो वेलकम ऑफर के तहत 239 के मिनिमम रिचार्ज की सुविधा दी है. जबकि एयरटेल यूजर्स के लिए तो फिलहाल कोई शर्त है ही नहीं. 5जी सर्विस इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को सिर्फ एक सिम और 5G इनेबल स्मार्टफोन रखना है. ऐसे में सवाल यह भी है कि यह दोनों ही कंपनियां अपने 5जी प्लान का ऐलान क्यों नहीं कर रही हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह....


2023 के अंत तक ज्यादातर जगह पर होगा 5G
5जी सर्विस की दौड़ में में एयरटेल और जियो के अलावा अन्य टेलीकॉम कम्पनी भी थी. हालांकि उसकी लॉन्चिंग में अभी समय लगेगा. उधर, एयरटेल और जियो की सर्विस भी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है. अभी दोनों ही कंपनियों ने कुछ ही शहरों में अपनी 5जी सेवा को लॉन्च किया है और इन शहरों में भी सभी यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसे में किसी भी कंपनी की ओर से प्लान जारी करना जल्दबाजी साबित होगी. रिपोर्ट के अनुसार 2023 के अंत तक अधिकतर जगहों पर 5जी सेवा उपलब्ध हो जाएगी और यह कंपनियां भी अपने नए प्लान का एलान तभी कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें-


​महंगे हो सकते हैं लैपटॉप! लॉन्चिंग पर भी पड़ सकता है असर, ​चीन में बढ़ते कोरोना के मामले है वजह