5G Service : टेक्नोलॉजी की दौड़ में भारत भी किसी से कम नहीं है. देश में 5G का ट्रायल पूरा हो चुका है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में 5G कॉल की सफल टेस्टिंग की. इसमें वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग (Voice Calling) दोनों शामिल थी. आपको बता दें, जिस डिवाइस पर 5G की टेस्टिंग हुई है दरअसल, उसे भी भारत में ही डिजाइन किया गया है. इन तमाम तैयारियों के बीच भारत में मोबाइल नेटवर्क का एक नया और रफ्तार भरा दौर शुरू होने जा रहा है. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि भारत के पड़ोसी और अन्य देश 5G की दौड़ में कहां पहुंचे? भारत से आगे या पीछे के देशों में 5G की क्या स्तिथि है. किन देशों में यह सेवा पहले शुरू हो चुकी है और 5G के आने से क्या क्या बदल जाएगा?
इन देशों में पहले से है 5G
बहुत से देश ऐसे हैं जहां 5G की शुरुआत हो चुकी है, वहीं कईं देशों में इसे आंशिक रूप से चालू किया गया है. अगर यूरोपीय देशों की बात करें तो फ्रांस और जर्मनी में 5G का पूरा कवरेज है. इन देशों ने बहुत पहले ही इस सर्विस पर काम शुरू कर दिया था और आज इसको उपयोग में ला फायदा उठा रहे हैं. यूरोपीय देशों के अलावा दक्षिण कोरिया, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इटली, कनाडा और कुछ अफ्रीकन देशों में 5जी सर्विस चालू है. अगर पूरी तरह से चालू नहीं भी है तो बड़े हिस्से में इसका नेटवर्क काम कर रहा है. यहां तक कि रूस में भी 5G सेवा शुरू है. यह अलग बात है कि अभी राजधानी मॉस्को में ही 5G सर्विस शुरू की गई है, लेकिन बाकी के शहरों में भी तेजी से काम जारी है.
भारत के पड़ोसी देश कहां तक पहुंचे
Ookla के मुताबिक, भारत दुनिया के उन बड़े देशों में से एक है जहां अभी तक 5G नेटवर्क नहीं है. लेकिन अगर भारत के पड़ोसियों की करें तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल तो अभी 5G सर्विस की रेस में कूद भी नहीं पाए हैं. वहीं दूसरी ओर आर्थिक तंगी और तमाम चुनितियों के बावजूद भी श्रीलंका अपने यहां 5G सर्विस चला रहा है.
5जी आने के बाद होंगे ये बदलाव
देश में 5G सर्विस आने के बाद कस्टमर्स को बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. इंटरनेट यूजर्स मूवी और अन्य चीजों को चुटकियों में डाउनलोड कर सकेंगे. टीवी प्रोग्राम, मल्टीमीडिया आदि हाई क्वालिटी में देख पाएंगे. 5जी से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात प्रबंधन आदि तमाम क्षेत्रों में क्रांति आ सकती है. साथ ही 5G टेक्नोलॉजी से ड्राइवरलेस कार का सपना भी साकार किया जा सकता है. 5G टेक्नोलॉजी हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए भी एक उम्मीद की किरण दिखा रही है.
Alexa जैसे डिवाइसेज का जमकर हो सकेगा इस्तेमाल
4G आने के बाद एलेक्सा (Alexa) और गूगल होम (Google Home) जैसे डिवाइसेज आम हुए हैं. 5G सर्विस के आने बाद इस तरह की दूसरी डिवाइसेज का भी चलन बढ़ सकता है. इसके अलावा मार्केट में सिक्योरिटी से जुड़े नए इक्विपमेंट भी पेश किए जा सकते हैं. गेमिंग के क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा हो सकती हैं. मेडिकल क्षेत्र में रोबोट्स के ज़रिए सर्जरी की तकनीक को आसान बनाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको दूसरे मोबाइल नेटवर्क की तुलना में ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें-
PM Modi कल लॉन्च करेंगे 5G सेवा, इन 13 शहरों में पहले मिलेगी सर्विस
5G Sercive in India: 5G इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद क्या होगा आपके 4G फोन का हश्र, यहां जानें