5G service on Apple iPhone: एपल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब देश में आईफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग 5जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे. ये सुविधा 07 नवंबर से उपलब्ध होगी.  यूजर्स को ये सुविधा आईओएस 16 बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के माध्यम से मिलेगी. टेलीकॉम मिनिस्ट्री के मुताबिक 5जी को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से इनेबल किया जाएगा और दिसंबर के महीने में सभी आईफोन पर इसे शुरू कर दिया जाएगा. जबकि एनरोइड यूजर्स के लिए 5जी फोन पहले ही मार्केट में आ गए थे. वन प्लस, सैमसंग, रियल मी आदि कंपनियां पिछले कई महीनों से लगातार 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर कर रही हैं.


आई फोन में 5जी सेवा बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के तहत मिलेगी. इसमें हिस्सा लेने वाले एयरटेल और जियो के ग्राहक अपडेट के बाद ही 5जी का इस्तेमाल कर सकेंगे. आईफोन-14, आईफोन-13, आईफोन-12 और आईफोन एसई (3rd जनरेशन) फ़ोन चलाने वाले यूजर्स 5जी के लिए बीटा सॉफ्टेवयर प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं.


एपल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम उपयोगकर्ताओं को सॉफ़्टवेयर के अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले रिलीज़-पूर्व सॉफ़्टवेयर आज़माने और नवीनतम सुविधाओं का अनुभव करने देता है. Apple बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का उपयोग करने के लिए, लेटेस्ट पब्लिक बीटा तक पहुंचने के लिए अपने iPhone को नॉमिनेट करना होगा. यूजर्स Apple बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के बारे में अधिक जानने के लिए beta.apple.com पर जा सकते हैं.


1 अक्टूबर से हुई थी शुरुआत 
केंद्र सरकार ने देश में 5जी सेवा की शुरुआत 1 अक्टूबर से की थी. 5 सर्विस की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस मौके पर पीएम ने कहा था विश्व की तकनीकी क्रांति में भारत अहम भूमिका निभाएगा. 5जी के साथ भारत दूरसंचार प्रौद्योगिकी में अग्रणी और वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है. 5जी युवाओं के लिए कई अवसर खोलेगा. यह एक विकसित भारत के हमारे विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है.


यह भी पढ़ें-


सिर्फ 10 हजार रुपये की रेंज में खरीदें ये बेस्ट 5 फोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी