5G Launch Date: भारत (India) में 5G लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है. सरकार की तरफ से 5G स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auction) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सवाल अभी भी यही है कि आखिर भारत में 5G की शुरुआत कब होगी. बता दें कि इस सवाल का जवाब केंद्र सरकार के संचार मंत्री (Union Minister of Communications) अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने संसद में दे दिया है.


मार्च 2023 से पहले शुरू हो जाएगा 5G 


केंद्रीय संचार मंत्री (Union Minister of Communications) अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने बताया कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 में 5G मोबाइल सर्विस शुरू की जा सकती है, जिससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि भारत में 5G नेटवर्क मार्च 2023 तक लॉन्च हो सकता है. उन्होंने आगे बताया कि टेलिकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को 'सी-डॉट' के साथ 5G टेक्नोलॉजी के ट्रॉयल रन की परमिशन दे दी गई है.


26 जुलाई पूरी हो सकती है नीलामी प्रक्रिया


इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत में 5G सर्विस को चालू कैलेंडर वर्ष 2022 के आखिरी तक पेश किया जा सकता है. बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया को 26 जुलाई तक पूरी हो सकती है. ऐसे में साल के अंत तक 5G नेटवर्क को लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि एटरटेल और जियो का 5G नेटवर्क पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इन दोनों कंपनियों को सरकार से मंजूरी की की देर है. इसके बाद कम्पनी 5G नेटवर्क को रोलआउट करना शुरू कर देंगी.


Poco M5 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे चार कैमरे