5G Services के लिए साल 2023 तक का इंतजार करना होगा, पहले इन 10 शहरों में शुरू होंगी सर्विसेज
5G: देश में 5जी सेवाओं के लिए साल 2023 तक का इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, जिन 10 शहरों में 5G नेटवर्क का कवरेज किया जाना है उस कवरेज को प्रिपेयर होने में 6 से 8 महीने लगने की संभावना है.
5G Services : 5जी सेवाओं का इंतजार यूजर्स से लेकर टेलीकॉम कम्पनियों तक सभी जगह हो रहा है. रिपोर्ट्स की मुताबिक इन सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर से हो जानी चाहिए थी मगर किन्हीं कारणों से अब देश में 5जी सेवाओं का आनंद उठाने के लिए लोगो को साल 2023 तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसका मुख्य कारण यह है की जिन 10 शहरों में 5g नेटवर्क का कवरेज किया जाना है उस कवरेज को प्रिपेयर होने में 6 से 8 महीने लगने की संभावना है. यह जानकारी दूरसंचार उपकरण निर्माताओं द्वारा सामने आई है. जैसे ही 5जी सर्विस शुरू हो जाएंगी इंटरनेट की सम्पूर्ण दुनिया बदल जायेगी उसका मुख्य कारण यह होगा की एक अनुमान के मुताबिक 5G की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा तेज बताई जा रही है. अब कहां कितनी कवरेज देनी है यह तो दूरसंचार कंपनी की रणनीति के आधार पर तय की जाएगी. आइए जानते हैं कवरेज के बारे में..
5G नेटवर्क की कवरेज किस तरह होगी
यह पूरी तरह कंपनी पर डिपेंड करता है की वह अधिक कवरेज या फिर कम कवरेज के साथ 5G नेटवर्क सेवाएं शुरू करना चाहती है. वैसे किसी शहर की कवरेज उस शहर के एक चौथाई से आधे हिस्से तक भिन्न भिन्न हो सकती है. सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि अनुमानित लक्ष्य मुख्य 10 शहरों में 5जी सेवाओं का उचित कवरेज देना है. जिस संबंध में 30 हजार टावरों पर रेडियो एवं उपकरण की स्थापना की आवश्यकता होगी.
किन शहरों से होगी 5जी सेवाओं की शुरुआत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनियां उन शहरों का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रही हैं जिन शहरों में पहले से ही 4G services के यूजर्स अधिक संख्या में हैं. और साथ ही इन यूजर्स पर 5G services के सपोर्ट वाले मोबाइल भी उपलब्ध हैं. साफ जाहिर है की इसके लिए 2 से 24 लाख रेडियो उपकरणों को फुलफिल करने की आवश्यकता है. अब बात करते हैं शहरों की जिनमें 5G सेवाएं सबसे पहले शुरू होनी हैं. दूरसंचार कंपनियों ने मुख्य 10 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी की हैं, जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद आदि को चुना गया हैं.
JioMart: व्हाट्सएप से ऐसे मंगवाएं घर का राशन, यहां जानें सबसे आसान तरीका