5G SIM Scam: भारत में अक्टूबर 2022 में 5जी नेटवर्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. जियो और एयरटेल ने कुछ खास शहरों में अपनी अपनी 5जी सर्विस को शुरू भी कर दिया है. धीरे-धीरे इस सर्विस को देश के बाकी शहरों में भी रोल आउट कर दिया जाएगा. 5जी सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना 4G सिम अपग्रेड कराना पड़ सकता है. अब अपग्रेड करवाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि स्कैमर्स ने एक नया स्कैम खोज डाला है. इस स्कैम से स्कैमर्स सिम अपग्रेड के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते है. आइए इस खतरनाक स्कैम के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.


दरअसल, 5जी लॉन्च होने के बाद से ही यह खतरनाक स्कैम चल रहा है. इससे आपके बैंक अकाउंट पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. कई स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट्स 5जी सिम स्कैम के खिलाफ लोगों को चेतावनी भी दे रहे हैं. इस स्कैम में एक एसएमएस के जरिए स्कैमर्स लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसके बाद वे लोगो के बैंक अकाउंट की डिटेल्स चुरा रहे हैं


ये खतरनाक स्कैम कैसे करता है काम


साइबर सिक्योरिटी यूनिट्स ने लोगों को वॉर्न किया हैं कि वो किसी तरह के सिम अपग्रेड के चक्कर में न पड़ें. दरअसल, स्कैमर्स यूजर्स को मैसेज भेज रहे हैं जिसमें वो कह रहे हैं, '4G सिम को 5G पर अपग्रेड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे'. इसके लिए मैसेज में एक लिंक भी फॉरवर्ड किया जा रहा है जिससे आपका फोन स्कैम का शिकार होकर हैक हो सकता है. इसके बाद स्कैमर्स आपके बैंक डिटेल्स तक भी पहुंच सकते है. बता दें, ये लिंक टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नाम पर भेजे जा रहे हैं. इनमें से कई मैसेज में ओटीपी (OTP) भी मांगा जा रहा है. 


क्या सिम को अपग्रेड कराने की है जरूरत?


इस खतरनाक स्कैम से खुदको बचाने के लिए और अपने बैंक अकाउंट के पैसों को सेफ रखने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि पुराने 4G सिम पर भी 5G नेटवर्क काम कर सकता है और इसके लिये आपको अपने सिम को अपग्रेड कराने की कोई आवश्यकता नहीं है. ऐसे में, सावधान रहें और ध्यान रखें कि इस तरह के मैसेज सिर्फ एक स्कैम हैं.


यह भी पढ़ें-


अब बिना पासवर्ड किसी भी वेबसाइट पर कर पाएंगे लॉगिन