भारत में अभी तक 5जी तकनीक नहीं पहुंची है, लेकिन स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियों ने 5जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन्स बनाना शुरू कर दिए है. इतना ही नहीं कई कंपनियों ने 5जी तकनीक के साथ स्मार्टफोन्स भी लॉन्च कर दियए हैं. भारतीय बाजार में 5जी आने पहले ही ये मोबाइल तैयार हो गए हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि भारत में कौन-कौन से मोबाइल में 5जी तकनीक उपलब्ध है, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ही मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं.
शाओमी एमआई 10 5जी
शाओमी एमआई 10 5जी फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एड्रेनो 650 जीपूयू के साथ उतारा है. स्मार्टफोन की मुख्य विशेषता इसका कैमरा है. यह मोबाइल 108मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा है. इसमें चार रियर कैमरे हैं. 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल्स लेंस, 2 मेगा पिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसक स्टोरेज दो वैरिएंट 128 और 256 जीबी में उपलब्ध है. इसकी बैटरी 4780एमएएच की है. जबकि इसकी डिस्प्ले6.67" इंच है. इसकी रैम 8जीबी है. इसकी कीमत 49999 रुपए है.
सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा
यह स्मार्टफोन सबसे ज्यादा महंगी एस सीरीज का है और यह 5जी तकनीक के साथ आता हा. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है. इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा है जोकि 100X डिजिटल जूम के साथ आता है. इसकी रैम 12 और 16 जीबी की है. यह तीन स्टोरेज वैरिएंट 128जीबी, 256जीबी और 512 जीबी में आता है. यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ट जोड़कर इसे 1टीबी तक इसका स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं. इसकी कीमत 99890 रुपए है.
रियलमी एक्स50 प्रो
रियलमी पहली ऐसी कंपनी थी जिसने भारत में 5जी तकनीक से लैस रियलमी एक्स 50 स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी के साथ आता है. इसमें 128जीबी रैम और 256जीबी यूएफएस 3.0 दिया गया है. यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4200एमएएच की है. इसकी डिस्प्ले 6.44 इंच की है. इसकी कीमत 37999 रुपए है.
वन प्लस 8 प्रो
कंपनी ने हाल ही में इसे लॉन्च किया है. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है. यह 8 जीबी और 12 जीबी रैम के वैरिएंट में आता हा. इसकी बैटरी 4150 एमएएच की है. इसमें चार कैमरा दिया गया है, जिसमें दो कैमरा 48 मेगापिक्सल के हैं. इसकी डिस्प्ले 6.78 इंच की है. इसकी कीमत 59999 रुपए है.
आपके घर और ऑफिस के लिए ये हैं बेस्ट Air Purifier, जानिए कीमत और खूबियां