5G Smartphone Under 15,000 : देश में जब से एयरटेल और जियो ने 5G सुविधा शुरू की है, तभी से देश में सीमित बजट में 5G फोन्स की डिमांड बढ़ गई है. यहां हम आपके लिए 15 हजार रुपये की रेंज में आने वाले 5G स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आपको आईटेल, पोको, वीवो और रियलमी के 5G स्मार्टफोन की जानकारी मिलेगी. आइए जानते हैं इन 5G फोन्स के बारे में.....


Itel P55 5G


Itel P55 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,699 रुपये है. इसे ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 4 अक्टूबर से शुरू होगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC दिया गया है. फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.


POCO M6 Pro 5G


POCO M6 Pro 5G फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. पोको के इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.


realme Narzo 60X 5G


realme Narzo 60X 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, ये फोन मीडियाटेक डाइमेसिटी 610 प्रोसेसर के साथ आता है. realme Narzo 60X 5G में 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


vivo T2x


vivo T2x फोन की प्राइस 12,999 रुपये है, इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दिया गया है और ये फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं वीवो के इस फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.


यह भी पढ़ें : 


WhatsApp पर कैसे बनाएं AI स्टीकर? यहां मिलेगी पूरी प्रोसेस की जानकारी