6G Network: क्या है 6G टेक्नोलॉजी जो जल्द देगी दस्तक, 5G से कितना होगा फास्ट? आपको क्या होगा फायदा?
6जी टेक्नोलॉजी बेहद ही स्मार्ट और फास्ट टेक्नोलॉजी होगी. यह मोबाइल कम्यूनिकेशन में 5जी टेक्नोलॉजी की नेक्स्ट जेनरेशन है.
भारत में 5जी नेटवर्क ने अभी पूरी तरह से अपना पांव जमाया नहीं है कि देश में 6जी (6G network) की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. भारत में 6जी नेटवर्क सेट अप करने में बड़ी भूमिका निभाने के लिए 6जी अलायंस की शुरुआत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर दी है. सरकार की कोशिश है कि साल 2030 तक देश में 6जी नेटवर्क सेटअप कर दिया जाए.
नेक्स्ट जेनरेशन के साथ बदल जाता है नेटवर्क का फोकस
कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी की हर जेनरेशन के साथ, नेटवर्क का फोकस बदल जाता है. नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 2जी और 3जी का जमाना वॉयस और टेक्स्ट के माध्यम से मानव-से-मानव कम्यूनिकेशन पर फोकस्ड था. 4जी ने डेटा की बड़े पैमाने पर खपत में एक बुनियादी बदलाव की शुरुआत की, जबकि 5जी ने अपना ध्यान इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन सिस्टम को जोड़ने पर फोकस कर दिया है.
क्या है 6जी टेक्नोलॉजी
6जी टेक्नोलॉजी बेहद ही स्मार्ट और फास्ट टेक्नोलॉजी होगी. यह मोबाइल कम्यूनिकेशन में 5जी टेक्नोलॉजी की नेक्स्ट जेनरेशन है. 6G कम्यूनिकेशन, नेटवर्क के डिज़ाइन के तरीके में बदलाव लाएगा. 6जी (6G Network) बड़े पैमाने पर बढ़ते ट्रैफ़िक और डिवाइस और बाजारों की बढ़ती संख्या को पूरा करना, साथ ही परफॉर्मेंस, इनर्जी एफिशिएंसी और मजबूत सिक्योरिटी के संबंध में सबसे बेस्ट पॉसिबल मानकों को पूरा करना, भरोसेमंद तरीके से लगातार ग्रोथ आदि को सक्षम बनाएगा.
कौन सा नेटवर्क कब आया
2G - 1992
3G - 2001
4G - 2009
5G - 2019
6G - 2030 (अनुमानित)
6G network के बेनिफिट
अभी आप जिस भी चीज के लिए नेटवर्क कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं, वह 6जी नेटवर्क पर काफी बेहतर हो जाएगी. नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 5G द्वारा लाया गया हर एक करेक्शन 6G नेटवर्क (6G technology) पर और भी बेहतर, एडवांस वैरिएंट के तौर पर सामने होगा. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्स्ट जेनरेशन की टेक्नोलॉजी यानी 6G संभवतः 5G से 100 गुना तेज होगी. 6G उन सभी क्षेत्रों को ज्यादा मजबूती के साथ सपोर्ट देना जारी रखेगा, साथ ही और भी ज्यादा बैंडविड्थ उपलदाब्ध करेगा जो आखिर इनोवेशन को और भी ज्यादा एक्सटेंड करेगा. नोकिया के मुताबिक, 6G के जमाने में स्मार्टफोन एक प्रमुख डिवाइस बना रहेगा. 6जी नेटवर्क (6G Network) नए मानव-मशीन इंटरफेस जानकारी का उपभोग और कंट्रोल करना ज्यादा सुविधाजनक बना देंगे. टचस्क्रीन टाइपिंग की जगह धीरे-धीरे जेस्चर और वॉयस कंट्रोल ले लेगा. डिवाइस कपड़ों में एम्बेडेड हो जाएंगे और यहां तक कि स्किन के पैच में भी बदल जाएंगे.