Apps You Need to Try in 2024: आज के समय में टेक्नोलॉजी ने लोगों के काम को और आसान बना दिया है. जिस काम को करने में घंटों लगते हैं, वह अब मिनटों में हो जाते हैं. सर्च इंजन गूगल पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो आपके काम को और भी आसान बना सकते हैं. यहां तक कि ऐसे ऐप्स आपको पढ़ाई में भी मदद कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिसे यूज कर के आप बहुत आसानी से अपना काम कर सकते हैं. खास बात ये है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और हर कोई उन्हें यूज कर सकता है. 


Remodel AI - Home Renovation


अगर आप एक होम डिजाइनर हैं तो एआई आपकी मदद कर सकता है. AI की मदद से आप घर को डिजाइन कर सकते हैं और इसे खास लुक दे सकते हैं. 






Capcut


ये एक फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसके तहत आप किसी भी वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं. साथ ही इसमें टेक्स्ट और इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं. 






Socratic by Google


इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी मैथ्स के सवाल को सॉल्व कर सकते हैं. इस यूज करने के लिए बस आपको सवाल को स्कैन करना होगा. और फिर ये ऐप्स आपको सवाल का जवाब निकालकर दे सकेगा. 






Retake AI


अगर आप अपनी तस्वीरों को खास लुक के साथ एडिट करना चाहते हैं तो ये फोटो एडिटिंग ऐप आपके बहुत काम आ सकता है. फोटो एडिटिंग के दौरान एआई भी आपकी मदद करेगा. 






PWeramp Music Player


इस म्यूजिक प्लेयर की मदद से आप किसी भी फॉर्मेट में म्यूजिक चला सकते हैं. यहां तक कि उन्हें एडिट भी कर सकते हैं. 


Mind Leak






अगर आप लंबे समय तक किसी ऐप को यूज कर रहे हैं तो ये ऐप आपको अलर्ट करेगा और ये भी बताएगा कि आपने एक ऐप को कितनी देर यूज किया है. 






Action Notch


यह ऐप आपके फोन के कैमरा होल को एक आसान शॉर्टकट एक्शन बटन में बदल देता है. इसके बाद आप इशारों से भी फोन यूज कर सकते हैं. 






StandBy Mode Pro


अपने एंड्रॉइड डिवाइस को स्मार्ट डिस्प्ले में बदलने के लिए ये ऐप यूज किया जा सकता है. 






Microsoft Swiftkey


ये एक स्मार्ट और कस्टमाइज़ कीबोर्ड ऐप है, जिसमें कई AI फीचर्स मौजूद हैं. इसे आप आसानी से टाइप कर पाएंगे. 






ये भी पढ़ें-


रिचार्ज महंगे होने के बाद अब आपको मिलेगा फ्री इंटरनेट! ये रहा सरकार का नया प्लान