Man Earns money Using ChatGPT: ओपन एआई ने पिछले साल चैट जीपीटी को लॉन्च किया था. महज एक हफ्ते में इस चैटबॉट ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए. ये चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है. इस चैटबॉट के बाजार में आने के बाद अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल आया कि उनकी नौकरी इस चैटबॉट की वजह से जा सकती है. हर कोई अब यही कह रहा है कि ये चैटबॉट लाखों लोगों की नौकरी खा सकता है. लेकिन इस बीच चैट जीपीटी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको हैरान कर देगी. दरअसल, Lance Junck नाम के एक व्यक्ति ने चैट जीपीटी के जरिए 3 महीने में 28 लाख रुपए की कमाई की है. जानिए आखिर Lance Junck ने ऐसा क्या किया?


बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 साल के Lance Junck ने चैट जीपीटी का एक प्रोफेशनल कोर्स Udemy पर शुरू किया. इस कोर्स में वे चैट जीपीटी की क्षमताओं और इसे कैसे इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी दे रहे थे. इस कोर्स के लिए करीब 15000 लोगों ने अलग-अलग जगह से एनरोल किया था. कोर्स का नाम Lance Junck ने 'चैट जीपीटी मास्टर क्लास फॉर बिगनर्स' रखा था. इस कोर्स की वजह से Lance Junck ने 3 महीने में करीब 28 लाख रुपये की कमाई की. कमाल की बात ये है कि Lance Junck ने चैट जीपीटी पर कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है. उन्होंने खुद इस AI टूल के बारे में जानकारी हासिल की और फिर बच्चों को पढ़ाया. 


3 हफ्ते में रिकॉर्ड कर लिया पूरा कोर्स 


Lance Junck ने जो कोर्स तैयार किया है वो करीब 7 घंटे का है और अब 20 डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें 50 लेक्चर Lance Junck ने तैयार किए हैं जिसे रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें 3 हफ्ते का समय लगा. अधिकतर लोग जिन्होंने इस कोर्स के लिए अप्लाई किया है वे US, इंडिया जापान और कनाडा से हैं. Lance Junck ने बताया कि कुछ बच्चों तो ऐसे हैं जिनके देश में अभी चैट जीपीटी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन वे इस चैटबॉट के बारे में जानना चाहते हैं. एक तरफ जहां चैट जीपीटी को लेकर लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ इस तरह की खबर अपने आप में प्रेरणादायक है. लोग चाहें तो इस AI टूल को अवसर समझकर पैसा भी कमा सकते हैं.


OpenAI ने बनाया है चैट जीपीटी


ओपन एआई ने पिछले महीने चैट जीपीटी का नया वर्जन GPT-4 लाइव किया था. नया वर्जन पहले से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट है. इसमें आप इमेज क्वेरी भी कर सकते हैं. हालांकि GPT-4 अभी केवल प्लस सब्सक्राइबर के लिए ही उपलब्ध है. यदि अगर आप लेटेस्ट वर्जन का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको चैट जीपीटी का प्लस सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत 20 डॉलर है. बता दें, चैट जीबीटी को ओपन एआई ने बनाया है. ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली एक कंपनी है जिसकी शुरुआत सेम अल्टमैन और एलन मस्त ने की थी लेकिन बाद में एलन मस्क कंपनी से अलग हो गए थे.


यह भी पढ़ें: क्या एसी से निकलने वाला पानी साफ होता है? यह भी समझिए आखिर ये निकलता ही क्यों है