Samsung की टेक्नोलॉजी शख्स ने कर दी लीक, कोर्ट ने अब सुना दी 3 साल की सजा
वह शख्स कोई साधारण आदमी नहीं था, बल्कि मीडियम साइज की टेक फर्म का पूर्व प्रमुख है. यह सजा बीते गुरुवार को सुनाई गई है.
![Samsung की टेक्नोलॉजी शख्स ने कर दी लीक, कोर्ट ने अब सुना दी 3 साल की सजा A man gets 3-year imprisonment in china for leaking Samsung technology Samsung की टेक्नोलॉजी शख्स ने कर दी लीक, कोर्ट ने अब सुना दी 3 साल की सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/42f43c19831131159ee7c9079c32aaa31689247214680783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीन में एक शख्स को सैमसंग (Samsung) की टेक्नोलॉजी को लीक करना महंगा पड़ गया. शीर्ष अदालत ने इसके बदले उस शख्स को तीन साल कैद की सजा सुना दी. दरअसल, साल 2018 में सैमसंग डिस्प्ले की एज पैनल टेक्नोलॉजी को चीनी कंपनियों को लीक (Samsung technology leak in China) करने का यह मामला है. गौर करने वाली बात यह है कि वह शख्स कोई साधारण आदमी नहीं था, बल्कि मीडियम साइज की टेक फर्म का पूर्व प्रमुख है. यह सजा बीते गुरुवार को सुनाई गई है.
117.7 अमेरिकी डॉलर का निवेश करकिया था डेवलप
कोरिया टाइम्स की खबर के मुताबिक, एज पैनल टेक्नोलॉजी, जिसे 3डी लेमिनेशन टेक्नोलॉजी भी कहते हैं, का इस्तेमाल कर्व स्क्रीन एज बनाने के लिए किया जाता है. बता दें, सैमसंग (Samsung) को इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में करीब 117.7 अमेरिकी डॉलर का निवेश करना पड़ा. इसके लिए 38 इंजीनियर्स ने छह साल तक रिसर्च किया. ऐसे में उस शख्स ने जानकारी लीक कर बड़ा अपराध किया जिसके बदले में कोर्ट ने यह सजा सुनाई है.
क्या-क्या लगे थे आरोप
प्रोडक्शन डिवाइस में एक्सपर्ट कंपनी टॉपटेक के एक पूर्व सीईओ और अधिकारियों को अप्रैल 2018 में सैमसंग से एज पैनल तकनीक हासिल हुई थी. शख्स को इससे जुड़े टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस और टेक्नोलॉजी इमेज को एक अलग कंपनी में लीक (Samsung technology leak news) करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. इसमें यह भी आरोप लगा था कि शख्स ने डॉक्य़ूमेंट्स का कुछ हिस्सा दो चीनी कंपनियों को भी बेच दिया था.
अपीलीय अदालत ने फैसले को पलट दिया
एक जिला अदालत ने पहले टॉपटेक के पूर्व सीईओ और अधिकारियों को दोषी नहीं माना था. यहां तक कि निष्कर्ष निकाला था कि लीक हुई टेक्नोलॉजी कोई व्यावसायिक रहस्य नहीं है. लेकिन एक अपीलीय अदालत ने फैसले को पलट दिया और पूर्व सीईओ को तीन साल जेल की सजा सुनाई. कोर्ट ने यह तर्क दिया कि टेक्नोलॉजी को सार्वजनिक डोमेन में नहीं माना जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)