Amazon से मंगाया 90,000 का कैमरा लेंस, बॉक्स खोला तो शॉकड रहा गया ग्राहक
Amazon: अमेजन से एक व्यक्ति ने 90,000 का कैमरा लेंस आर्डर किया था. जब आर्डर घर पहुंचा तो व्यक्ति ने बॉक्स खोला और वह हैरान रह गया.
![Amazon से मंगाया 90,000 का कैमरा लेंस, बॉक्स खोला तो शॉकड रहा गया ग्राहक A man ordered 90000 camera lens from Amazon when opened the box received quinoa seed Amazon से मंगाया 90,000 का कैमरा लेंस, बॉक्स खोला तो शॉकड रहा गया ग्राहक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/0beb0cd67f5287d9c346ef7a0d3d0a211689411849842601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazon Deivered Wrong Product: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप सामान ट्रस्टेड सेलर से ही आर्डर करें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके साथ धोका हो सकता है. कहने का मतलब आपको ख़राब प्रोडक्ट या कुछ और ही आइटम बॉक्स में मिल सकता है. ऐसी स्थिति में न तो आपको मंगाया हुआ आइटम टाइम पर मिलेगा और न ही आपका पैसा समय पर वापस आएगा. कई बार डिलीवरी एजेंट भी प्रोडक्ट के साथ छेड़छाड़ कर देते हैं जिसके चलते ग्राहकों को कुछ और ही प्रोडक्ट मिलता है.
बॉक्स में निकला अनाज
इस बीच, ऐसी ही कुछ अरुण कुमार मैहर के साथ भी हुआ है. दरअसल, उन्होंने अमेजन से 90,000 रुपये का एक कैमरा लेंस मंगवाया था. जब आर्डर घर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि इसमें लेंस के बजाय quinoa के बीज रखे हुए थे. ये एक प्रकार का अनाज है. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में लोगों को बताया. ट्वीट में उन्होंने ये भी मेंशन किया कि लेंस का बॉक्स पहले से खुला था. हो सकता है कि ये बॉक्स डिलीवरी एजेंट ने खोला हो या रिटेलर की तरफ से ही गलत आइटम भेजा गया हो. हालांकि उनके इस ट्वीट पर अमेजन ने भी रिप्लाई किया है और आवशयक कार्रवाई की बात कही है.
Ordered a 90K INR Camera lens from Amazon, they have sent a lens box with a packet of quinoa seeds inside instead of the lens. Big scam by @amazonIN and Appario Retail. The lens box was also opened. Solve it asap. pic.twitter.com/oED7DG18mn
— Arun Kumar Meher (@arunkmeher) July 6, 2023
एक और ट्विटर यूजर ने कमेंट में अपना एक्सपीरियंस बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. उन्होंने अमेजन से स्पीकर आर्डर किए थे लेकिन बॉक्स के अंदर चावल निकले. शख्स ने लिखा कि अमेजन लास्ट माइल डिलीवरी को ठीक नहीं कर रहा है और इससे लोगों को हाई वैल्यू प्रोडक्ट पर परेशानी हो रही है. बता दें, ये कोई पहली ऐसी घटना नहीं है जहां किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी हम कई खबरों के माध्यम से इसी तरह के धोके के बारे में बता चुके हैं.
आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हमेशा सामान, विशेषकर हाई वैल्यू आइटम्स अमेजन के ट्रस्टेड सेलर से ही मंगाए. साथ ही अपनी सेफ्टी के लिए डिलीवरी के वक़्त बॉक्स को ओपन जरूर कराएं और इसका लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड करें ताकि कोई परेशानी आए तो आप उचित कार्रवाई कर पाएं.
यह भी पढें: Amazon-Flipkart की सेल में Smart TV पर डिस्काउंट धमाल, हर साइज पर बरपा है हंगामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)