Amazon Deivered Wrong Product: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप सामान ट्रस्टेड सेलर से ही आर्डर करें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके साथ धोका हो सकता है. कहने का मतलब आपको ख़राब प्रोडक्ट या कुछ और ही आइटम बॉक्स में मिल सकता है. ऐसी स्थिति में न तो आपको मंगाया हुआ आइटम टाइम पर मिलेगा और न ही आपका पैसा समय पर वापस आएगा. कई बार डिलीवरी एजेंट भी प्रोडक्ट के साथ छेड़छाड़ कर देते हैं जिसके चलते ग्राहकों को कुछ और ही प्रोडक्ट मिलता है.


बॉक्स में निकला अनाज


इस बीच, ऐसी ही कुछ अरुण कुमार मैहर के साथ भी हुआ है. दरअसल, उन्होंने अमेजन से 90,000 रुपये का एक कैमरा लेंस मंगवाया था. जब आर्डर घर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि इसमें लेंस के बजाय quinoa के बीज रखे हुए थे. ये एक प्रकार का अनाज है. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में लोगों को बताया. ट्वीट में उन्होंने ये भी मेंशन किया कि लेंस का बॉक्स पहले से खुला था. हो सकता है कि ये बॉक्स डिलीवरी एजेंट ने खोला हो या रिटेलर की तरफ से ही गलत आइटम भेजा गया हो. हालांकि उनके इस ट्वीट पर अमेजन ने भी रिप्लाई किया है और आवशयक कार्रवाई की बात कही है.   



एक और ट्विटर यूजर ने कमेंट में अपना एक्सपीरियंस बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. उन्होंने अमेजन से स्पीकर आर्डर किए थे लेकिन बॉक्स के अंदर चावल निकले. शख्स ने लिखा कि अमेजन लास्ट माइल डिलीवरी को ठीक नहीं कर रहा है और इससे लोगों को हाई वैल्यू प्रोडक्ट पर परेशानी हो रही है. बता दें, ये कोई पहली ऐसी घटना नहीं है जहां किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी हम कई खबरों के माध्यम से इसी तरह के धोके के बारे में बता चुके हैं.


आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हमेशा सामान, विशेषकर हाई वैल्यू आइटम्स अमेजन के ट्रस्टेड सेलर से ही मंगाए. साथ ही अपनी सेफ्टी के लिए डिलीवरी के वक़्त बॉक्स को ओपन जरूर कराएं और इसका लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड करें ताकि कोई परेशानी आए तो आप उचित कार्रवाई कर पाएं. 


यह भी पढें: Amazon-Flipkart की सेल में Smart TV पर डिस्काउंट धमाल, हर साइज पर बरपा है हंगामा