केरल में इंजीनियरिंग का एक छात्र बग ढूंढ कर लाखों रुपये की कमाई कर रहा है. पढ़ाई खत्म होने के बाद आगे उसकी इच्छा फ्रीलांस काम करने की है. टेक्नोलोजी कंपनियों की तरफ से अभी तक छात्र को 7.6 लाख का इनाम मिल चुका है.


बग ढूंढकर लाखों की कमाई कर रहा छात्र


एर्नाकुलम में श्री नारायणा गुरुकुलम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र प्रतीश नारायणन बीटेक के अंतिम वर्ष में है. उसने करीब 10 हजार डॉलर (7.6 लाख) रुपये बग का पता लगाकर कमा लिया है. अभी तक छात्र ने फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप के लिए 9 बग को ढूंढा है जबकि तीन गूगल के लिए. इस काम के जरिए छात्र लाखों रुपये की कमाई कर चुका है और आगे भी काम जारी रखने का इरादा है. प्रतीश का कहना है, "मेरी तरह कई अन्य छात्र और कामकाजी लोग फ्रीलांस काम कर रहे हैं. मैं समझता हूं पढ़ाई पूरी होने के बाद इसी तरह फ्रीलांस काम को जारी रखूंगा."


पढ़ाई पूरी होने पर आगे भी जारी रखने की इच्छा


प्रतीश का कहना है, "एंड्रायड फोन को दूर बैठा शख्स बग के जरिए क्रश कर सकता है. इससे पहले बग का इस्तेमाल कर हैकर सिस्टम पर हमलावर हो जाता है." छात्र का कहना है कि ऑपरेटिंग सिस्टम में कंटैक्ट सेव करने के लिए तयशुदा मेमोरी का ही विकल्प रहता है. इससे ज्यादा होने पर सिस्टम हैंडल नहीं कर सकता. ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रतीश ने तकनीक में खामी पकड़ी है बल्कि पिछले करीब तीन सालों से इसी काम को कर रहा है. बग को ढूंढकर प्रतीश गूगल और फेसबुक को बताता है जिसके बदले में उन्हें लाखों रुपये मिलते हैं.


सच्चाई का सेंसेक्स: जानें सब्जियों-फलों के जरिए कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रचने का सच


जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी: जानिए- 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में क्या हुआ था?