Metaverse Controversy: मेटा (Meta) का वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म (Virtual Reality Platform) टेस्टिंग शुरू होने के कुछ हफ्ते बाद ही विवादों में आ गया है. दरअसल एक महिला ने आरोप लगाया है कि इस प्लेटफॉर्म पर उससे वर्चुअली छेड़छाड़ की गई है. महिला ने इसकी शिकायत मेटा से भी की है. आपको बता दें कि मेटावर्स (Metaverse) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे देखते हुए ही कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा किया गया है.
क्या है मामला?
दरअसल मेटा ने कुछ दिन पहले Horizon World प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था. अभी यह टेस्टिंग मोड पर है. इसे लेकर एक महिला बीटा टेस्टर का आरोप है कि इस प्लेटफॉर्म पर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. उसने मेटा को दी अपनी शिकायत में कहा है कि यहां पर कुछ अनजान लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे गलत तरीके से टच किया. यही नहीं, इस बदसलूकी का दूसरे लोगों ने सपोर्ट किया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शिकायत के बाद मेटा ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है. यह घटना 26 नवंबर की है और इस संबंध में महिला की ओर से शिकायत 1 दिसंबर को शेयर की गई है. मीडिया में यह मामला अब आया है.
क्या है मेटावर्स?
दरअसल फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया के सामने जो रोड मैप रखा है उससे कुछ ही सालों में ऐसा होने लगेगा कि लोग अपने कमरे में बैठ कर एक साथ कई जगहों पर अलग-अलग अवतार के जरिए अलग-अलग काम कर सकते हैं. इंटरनेट की इस नई दुनिया को मेटावर्स का नाम दिया गया है. मेटावर्स तकनीक का ऐसा ब्रह्मांड जिसमें आभासी तौर पर इंसान उन जगहों पर मौजूद हो सकता है, जिसे वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी यानी संवर्धित वास्तविकता के जरिए हासिल किया जा सके. वैसे तो वीडियो गेम्स में इस तर्ज पर काफी काम हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों की दुनिया में इसके दाखिल होने की प्रक्रिया को लेकर काफी चर्चा हो रही है.