नई दिल्ली: आरोग्य सेतु ट्रैकिंग एप को कोविड-19 संकट के बीच नीति आयोग ने लॉन्च किया था. लेकन अब इस एप ने डाउनलोड के मामले में एक अलग ही रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक इस एप को 7.5 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. एप को 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसकी डाउनलोड स्पीड दिन ब दिन बढ़ती चली गई. इस खबर को इलेक्ट्रॉनिक और आइटी मंत्रालय ने शेयर किया.
सूचना तकनीकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि, ये एप कोरोना संकट से लड़ने में सबसे बड़ा टूल बना है. ये मुफ्त एप एंड्रॉयड और आइओएस पर भी उपलब्ध है. इस एप में कुछ प्राइवेसी है लेकिन इसकी वजह से इसके डाउनलोड में कोई फर्क नहीं आया. इस एप को लेकर लोगों को जागरूक करने में पीएम मोदी का भी हाथ है.
धोत्रे ने आगे कहा कि इस एप ने एक बात तो साबित कर दिया है कि लोग इसपर कितना भरोसा करते हैं. ऐसे में ये एक अहम टूल बना है और इस संकट के बीच लोगों की काफी ज्यादा मदद कर रहा है. धोत्रे ने ऑफिशियल्स और स्टेकहोल्डर्स से भी गुजारिश की और कहा कि वो आम लोगों के लिए ऐसा काम हमेशा करते रहे.
आरोग्य सेतु एप आपके ब्लूटूथ और लोकेशन का इस्तेमाल करता है. इससे एक यूजर को ये पता चलता है कि वो सुरक्षित लोकेशन में है या नहीं. वहीं ये एप ये भी जानकारी देता है कि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं या नहीं.