AC Guide in hindi: की सर्विसिंग कराना बहुत जरूरी होता है. समय के साथ आपको एसी को आराम देना भी होता है, क्योंकि लगातार एसी का इस्तेमाल करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. आप अगर गर्मियों के मौसम में AC का इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको एसी कितने घंटे तक चलाना चाहिए, क्योंकि बीते दिनों नोएडा समेत कई इलाकों में एसी में आग लगने की घटना देखने को मिली है. हम आप को कुछ ऐसी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आपको ये समझने में आसानी होगी कि एसी आखिरकार कितने घंटे तक चलाना चाहिए?
एसी को आग लगने से कैसे बचाएं?
दरअसल, एसी बनाने वाली कंपनियों की तरफ से तो ऐसा कुछ नहीं कहा जाता है, लेकिन अगर आप लगातार 13-14 घंटे एसी चलाते हैं तो उसे कुछ घंटों का आराम भी देना चाहिए क्योंकि एक गलती की वजह से आपको काफी नुकसान हो सकता है. लगातार एसी इस्तेमाल करने से आपको काफी परेशानी हो सकती है.
एसी की सर्विसिंग जरूरी
हम कई बार ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन लगातार एसी चलाने से उसके कई पार्ट्स काफी गर्म हो जाते हैं, जो बाद में बड़ा खतरा कर सकते हैं. ऐसे में आपको काफी ध्यान रखना होता है. कंप्रेसर को भी थोड़े समय के लिए बंद कर देना चाहिए.
AC की सर्विसिंग करवाना भी बहुत जरूरी होता है. सर्विसिंग एसी की कूलिंग के लिए भी बहुत जरूरी होती है. आपको कुछ समय के साथ खुद भी फिल्टर साफ करने चाहिए. ऐसा नहीं करने पर भी एसी कूलिंग कम कर देता है. एसी कूलिंग नहीं करता है या कम करता है तो भी ज्यादातर लोग उसे उसी अवस्था में लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे आग लगने का खतरा बना रहता है.
एसी को कितनी देर बाद बंद करना चाहिए?
विशेषज्ञों का सुझाव है कि एसी को हर 1-2 घंटे में 5-7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए. इससे कंप्रेसर को ठंडा होने का समय मिल जाता है और आग लगने का खतरा कम हो जाता है. अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करेंगे तो इस भीषण गर्मी में भी आपके एसी में आग लगने का खतरा कम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: साधारण पंखे से ही मिलेगी AC जैसी ठंडी हवा! बस अपनानी होगी ये टेक्निकल टिप्स