क्या आपका AC ठंडी हवा नहीं दे रहा है? ये ट्रिक्स आज़माएं, फिर तुरंत मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
AC Tips: गर्मी से राहत पाने के लिए AC ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स को आज़मा सकते हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.
AC Repairing Tips in Hindi: इस भीषण गर्मी में राहत पाने का एक ही तरीका है. वो है एयर कंडीशनर (AC) की ठंडी हवा में बैठना, लेकिन अगर आपका Air Conditioner यानी एसी स्टार्ट करने के बाद भी ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है, तो आप इस आर्टिकल में बताएं गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. हम आपको अपने इस आर्टिकल में एसी से ठंडी हवा ना आने का कारण बताएंगे और फिर उसे ठीक करने का उपाय भी बताएंगे.
एसी का 5 मुख्य समस्याएं
अगर आपको भी लगता है की आपका AC ऑन करने के बाद भी ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो ऐसे में आपको किसी प्रोफेशनल मैकेनिक से कांटेक्ट करना चाहिए. ठंडी हवा न आने के कई कारण हो सकते है, और उनमें से हरेक के लिए अलग-अलग समाधान की जरुरत होती है. तो आइए जान लेते है की किन कारणों से AC ठंडी हवा नहीं देता और उनके सॉल्यूशन क्या है.
1. गंदा एयर फ़िल्टर
गंदे एयर फिल्टर (Air Filter) हवा का फ्लो कम कर सकते है और AC को भी ज़्यादा गर्म भी कर सकते है. इससे एसी अच्छी तरह काम नहीं कर पाता और पहले की तरह घर को ठंडा नहीं कर पाता. इसके लिए आपको हर कुछ दिनों में Air Filter को साफ करना जरूरी होता है.
2. गंदे कंडेंसर कॉइल
जब एसी के कंडेशनर कॉइल (Condenser Coil) गंदे हो जाते है तो, तब वह घर के अंदर से गर्मी लेकर बाहर वाली यूनिट तक नहीं पहुंच पाते है, जो कि ओवरहीट का कारण बन जाता है. इसको सही कराने के लिए आपको सर्विस इंजीनियर या फिर तकनीशियन को बुला लेना चाहिए, नहीं तो इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है.
3. कॉइल फैन का टूटना
AC को अंदर से ठंडा रखने के लिए और खासकर कॉइल को ठंडा रखने के लिए एक फैन होता है जिसे कॉइन फैन (Coil Fan) कहा जाता है. अगर यह पंखा काम न कर पाए तो इसकी वजह से AC के अंदर की गर्मी नहीं निकल पाती, जिससे AC हवा को ठंडा भी नहीं कर पाता और ख़राब भी हो सकता है. ऐसे में आपको टेक्निशियन को बुला कर कॉइन फैन को चेंज कराना पड़ेगा.
4. कंप्रेसर का स्टार्ट ना होना
कंप्रेशर एसी (Compressor AC) का एक बहुत जरुरी हिस्सा है. इसके बिना एसी का एक भी काम नहीं हो सकता, और जैसे-जैसे कंप्रेसर पुराना होता जाता है, तो एसी को स्टार्ट होने में थोड़ा ज्यादा समय लगना शुरू हो जाता है. अगर आपके एसी में भी कंप्रेसर को स्टार्ट होने में ज्यादा लगता है, तो आप इसे टेक्निशियन को दिखा सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी कंप्रेसर को बदलने की जरुरत भी पड़ सकती है.
5. पुराने पार्ट्स या वायरिंग में दिक्कत
एयर कंडीशनर में वायरिंग पूरे सिस्टम को ऑन रखती है, लेकिन समय के साथ इन वायर्स में दिक्कत आ जाती है और कभी तो ये तारे टूट भी जाते हैं. ऐसे में अगर कोई दिक्कत आती है तो उसकी वायरिंग को बदलवा लेनी चाहिए.