AC Servicing Scam: गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे एयर कंडीशनर (AC) की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. एसी की डिमांड जितनी ज्यादा बढ़ रही है, एसी के नाम पर लूट भी उतनी ही ज्यादा बढ़ रही है. एसी को हर सीज़न में 1-2 बार सर्विसिंग की जरुरत होती है नहीं तो वो ढंग से कूलिंग नहीं कर पाता. पुराने एसी को तो रिपेयरिंग की भी जरुरत पड़ती है, लेकिन अब AC Service या AC Repair कराते वक्त थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है, क्योंकि आज कल एसी के नाम पर बहुत ठगी होने लग गई है.
एसी ठीक करने के नाम पर चल रहा स्कैम
आजकल गर्मी के इस सीजन में कई मैकेनिक एसी सर्विसिंग और रिपेयरिंग के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं. अगर आप सर्विसिंग करते हुए ध्यान नहीं देंगे तो आपके साथ भी धोखा हो सकता है. मैकेनिक लोगों की नज़रों में आए बिना कभी कभी कंडेन्सर बदल देते है, जिसकी वजह से एसी की परफॉरमेंस गिर जाती है, और लोगों को फिर से मैकेनिक को बुलाना पड़ता है. मैकेनिक फिर आकर उसी यूज़र का कंडेन्सर उन्हीं के एसी में लगाकर उनसे अच्छे-खासे पैसे ऐंठ लेते हैं. AC सर्विस के दौरान धोखाधड़ी का ये तरीका काफी आम है. बाकी कुछ दूसरे तरीके भी हैं, जिनसे ग्राहकों को चूना लगाया जा सकता है.
- बिना जरुरत के पार्ट्स को बदलना: मैकेनिक/सर्विस इंजीनियर आपको ये बोल सकते है की आपका AC का यह पार्ट ख़राब है और इसे बदलना होगा. इससे आपका खर्चा बहुत बढ़ सकता है.
- नकली, घटिया या पुराने पार्ट्स लगाना: कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स असली पार्ट्स की जगह पुराने या नकली पार्ट्स इस्तेमाल कर सकते है, जिसकी वजह से एयर कंडीशनर की लाइफ और परफॉरमेंस पर असर पड़ता है.
- एक्स्ट्रा चार्ज लगाना: सर्विस या रिपेयरिंग के दौरान एक्स्ट्रा चार्जेज लगाकर टोटल बिल को बढ़ाया जा सकता है, जैसे कि केमिकल वाशिंग या फिर एक्स्ट्रा गैस रिफिलिंग.
- फ़र्ज़ी सर्विस प्रोवाइडर: कुछ धोकेबाज़ लोग जिनको AC के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता, वह AC खोलकर ख़राब सर्विस करके पैसे लेकर भाग जाते है.
AC सर्विसिंग में होने वाले स्कैम से कैसे बचें?
अगर अपने पैसे को बर्बाद होने से और एसी को ख़राब होने से बचाना है तो भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइडर चुने जो कि पहले भी आपके यहां या फिर आपके किसी जानने वाले के यहां काम कर चुका हो. इसके अलावा आप कंपनी के सर्टिफाइड सर्विस प्रोवाइडर से भी सर्विस करा सकते है. इससे आपके साथ ठगी होने की संभावना कम हो जाती है.
- सर्विस बुक कराते समय पूरी जानकारी लें कि क्या ख़राब हो सकता है और संभावित खर्च की डिटेल भी मांग ले.
- सर्विस के दौरान AC के पास ही रहे और ध्यान दे की सर्विस इंजीनियर/मैकेनिक क्या कर रहा है.
- सर्विस के बाद अच्छी तरह बिल जरूर चेक कर लें कि किसी गैरज़रूरी चीज़ का तो खर्चा नहीं जोड़ा गया.
- अपने AC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पार्ट्स और सर्विस चार्ज का प्राइस जरूर चेक करें.
- अगर गैस रिफिलिंग की जरूरत है, तो गैस लेवल बिना चेक करें गैस रिफिल न कराएं क्योंकि यह सबसे ज्यादा होने वाला स्कैम है.
यह भी पढ़ें: YouTube Games: अब यूट्यूब पर गेम खेल पाएंगे गेमर्स, GTA समेत 75 Games को किया गया लिस्ट